पाकिस्तानी ऑलराउंडर शोएब मलिक टी-20 मैचों के काफी अच्छे खिलाड़ी हैं। टी-20 में वो लगभग 7 हजार रन बना चुके हैं और 100 से ज्यादा विकेट ले चुके हैं। 2008 में पहले आईपीएल में मलिक दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम का हिस्सा थे। 2008 में उन्होंने दिल्ली के लिए महज 7 मैच खेला। जिस मैच में एबी डीविलियर्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना आईपीएल डेब्यू किया उस समय मलिक भी टीम का हिस्सा थे। हालांकि आईपीएल में वो ज्यादा सफल नहीं रहे। 7 मैचों में वो महज 52 रन ही बना पाए और 2 विकेट लिया। आईपीएल में भले ही शोएब मलिक सफल ना रहे हों लेकिन उन्हें उसके बाद टी-20 मैचों में जबरदस्त सफलता मिला और उन्होंने अपने आपको एक अच्छे टी-20 ऑलराउंडर के रुप में स्थापित किया। मलिक के नाम अभी भी टी-20 और टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में डीविलियर्स से ज्यादा रन हैं। लेखक- श्रीहरी अनुवादक-सावन गुप्ता