क्रिकेट के खेल ने कई दिग्गजों को देखा है लेकिन ऐसे भी कई खिलाड़ी रहे हैं जो अंतरराष्ट्रीय स्तर की कसौटी पर असफल साबित हुए हैं।
प्रतिभा की कमी के कारण नहीं बल्कि बड़े स्तर पर अपने कौशल को दिखा नहीं पाने की अक्षमता इसका कारण रही है। कई बार ऐसा देखा जाता है कि अगर कोई खिलाड़ी अपने कुछ प्रदर्शनों में नाकामयाब हो जाता है तो चयनकर्ता उसकी वापसी कराना पसंद करते हैं क्योंकि उन्हें उस खिलाड़ी क्षमता पर विश्वास होता है।
हालांकि, कुछ ऐसे उदाहरण भी शामिल हैं जहां बेहद थोड़े रन बनाने के बावजूद वह खिलाड़ी टीम में बने रहे और खेल का आनंद लिया। यहां ऐसे पांच खिलाड़ियों की सूची दी गई है जिनका टीम में बने रहना एक रहस्य है-
इमरान फरहत
प्रतिभा का अभाव पाकिस्तान के लिए कभी भी मुद्दा नहीं रहा है और इसलिए यह बड़े आश्चर्य की बात है कि इमरान फरहत ने औसत दर्जे का प्रदर्शन करने के बावजूद एक दशक से भी ज्यादा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आनंद लिया।
उन्होंने उस आवश्यक तकनीक पर कभी पकड़ नहीं बनायी जो अच्छे गेंदबाज की गति और बॉलिंग को संभालने के लिए चाहिए होती थी।
इमरान ने 40 टेस्ट मैच और 58 वनडे मैच बेहद साधारण 32 और 30.69 की औसत के साथ पाकिस्तान के लिए खेलें।
पाकिस्तानी चयनकर्ताओं को अच्छी तरह से अहसास होना चाहिए था कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इतने सारे मैच खेलने वाला यह खिलाड़ी खेल के इतने उच्चतम स्तर की कसौटी पर खरा नहीं उतर रहा है।