5 खिलाड़ियों का टीम में बना रहना हमेशा एक राज रहेगा

imranfarhatrecord

चमारा कपूगेदरा

kapugedra

इस समय श्रीलंका क्रिकेट टीम को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिसमें कप्तानी भी एक है। सच यह है कि चमारा कपूगेदरा अब तक श्रीलंका की एकदिवसीय टीम का नेतृत्व कर रहे हैं।

महेला जयवर्धने और कुमार संगकारा के संन्यास के बाद श्रीलंकाई टीम की बैटिंग लाइनअप में खालीपन आ चुका है लेकिन उनके पास घरेलू स्तर पर ऐसा कोई होना चाहिए जो कपूगेदरा से बेहतर हो और उस जिम्मेदारी को बेहतर तरीके से निभा सके।

एक विशेषज्ञ बल्लेबाज जिसका औसत 20 के आसपास है, यह अविश्वसनीय है कि इतने कम औसत के साथ कपुगेदरा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर श्रीलंका के लिए 100 से अधिक एकदिवसीय मैच खेलने में सफल रहे हैं। यह तथ्य जानते हुए कि वह लगभग 150 से ज्यादा अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके है लेकिन अभी भी उनको किसी फॉर्मेट में शतक लगाना बाकी है।

हालांकि टेस्ट में उनका औसत कुछ बेहतर नजर आता है। कपुगेदरा ने 8 टेस्ट मैचों में 34 की औसत से रन बनाये हैं। लेकिन जब 2019 विश्व कप को सिर्फ 2 साल बाकी हैं ऐसे में निश्चित तौर पर श्रीलंकाई चयनकर्ताओं के लिए समय आ गया है कि वह आगे का ध्यान रखते हुए युवाओं को मौका दें।

kapugederarecord

Edited by Staff Editor