5 खिलाड़ियों का टीम में बना रहना हमेशा एक राज रहेगा

imranfarhatrecord

थिसारा परेरा

parera

इस सूची में एक और श्रीलंकाई खिलाड़ी का नाम शामिल है और यह नाम कुछ लोगों की भौहों को खड़ा कर सकता है। हां यह सही है कि थिसारा परेरा दुनिया के उन दो गेंदबाजों में से एक है, जिन्होंने वन-डे और टी 20 क्रिकेट दोनों में हैट्रिक ली है।

परेरा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज रॉबिन पीटरसन के एक ओवर में 34 रन बनाने का भी रिकॉर्ड बनाया था, जो वन-डे इतिहास का दूसरा सबसे मंहगा ओवर रहा था। समस्या यह है कि ऐसी परफॉर्मेंस बहुत ही कम आयी हैं और जो खिलाड़ी 200 मैचों के पास हो उससे यह प्रदर्शन स्वीकार योग्य नहीं है।

परेरा को बड़े हिटर के तौर पर एक ऑलराउंडर माना जाता है लेकिन परेरा ने कभी बैट और बॉल से इस ऐसी निरंतरता नहीं दिखायी है जो कि अच्छे प्लेयर के लिए बेहद आवश्यक होता है।

इसके बावजूद, श्रीलंका के चयनकर्ताओं ने टीम में अच्छा संतुलन प्राप्त करने लिए 28 वर्षीय खिलाड़ी की कोशिशों पर अपना विश्वास जारी रखा है।

बैटिंग रिकॉर्ड

prerabatting

बॉलिंग रिकॉर्ड

prerabowling