आशीष नेहरा
आशीष नेहरा को वनडे क्रिकेट में एक बेहतरीन भारतीय तेज गेंदबाज होने का तमगा हासिल है। 2003 के विश्व कप में, उन्होंने 6/23 के अपने गेंदबाज़ी आंकड़ों के साथ इंग्लैंड की बल्लेबाजी लाइन-अप को तहस-नहस कर दिया था। अपने सर्वश्रेष्ठ समय में नेहरा ने अपनी अंदर आती हुई गेंदों से विपक्षी टीम के दाएं हाथ के बल्लेबाज़ों को खूब परेशान किया है। 120 वनडे मैचों में नेहरा ने 157 विकेट अपने नाम किये हैं। लेकिन लगातार चोटिल होने और खराब फॉर्म की वजह से वह टीम से अंदर-बाहर होते रहे। भारतीय गेंदबाजों में नए गेंदबाज़ों के आगमन से नेहरा को लगभग भुला दिया गया था लेकिन, उन्होंने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के दम पर राष्ट्रीय टीम में वापसी की और विश्व कप 2011 अपने में अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में, उन्होंने 88 मैचों में 7.84 रन प्रति ओवर की दर से 106 विकेट लिए हैं। दिल्ली डेयरडेविल्स, सनराइज़र्स हैदराबाद और चेन्नई सुपर किंग्स में खेलने वाले नेहरा अपनी टीम के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ थे। लेखक: प्रवीण एनवीएस अनुवादक: आशीष कुमार