सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले 5 दिग्गज कप्तान

One Day Series - England v New Zealand
One Day Series - England v New Zealand

वनडे क्रिकेट का काफी अहम प्रारूप होता है। हर 4 साल में इसके वर्ल्ड कप का आयोजन होता है, जिसकी वजह से इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। वनडे में किसी भी टीम की जीत या हार खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा कप्तान की रणनीति पर भी निर्भर करती है। किस गेंदबाज को कब गेंदबाजी करानी है, किस बल्लेबाज के खिलाफ क्या रणनीति अपनानी है, ये सब फैसले कप्तान को करने होते हैं। ऐसे में कप्तानी की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।

वहीं वनडे में अब तक कई सफल कप्तान हुए हैं। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। तो आइए जानते हैं कि अब तक वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी किन-किन क्रिकेटर्स ने की है।

सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले 5 दिग्गज कप्तान

5.एलन बॉर्डर (1985-1994)

Allan Border Statue Unveiled
Allan Border Statue Unveiled

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 1985 से 1994 तक ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी की। इस दौरान उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने 178 वनडे मैच खेले और उनमें से 107 मैचों में जीत हासिल की और 67 मुकाबले हारे। एक मैच टाई रहा और 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

4.अर्जुन रणातुंगा (1988-1999)

India V Sri Lanka x
India V Sri Lanka x

श्रीलंका ने अभी तक मात्र एक क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और ये खिताब उन्होंने 1996 में अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई में जीता था। रणतुंगा ने 193 मैचों में श्रीलंका टीम की अगुवाई की, जिसमें से उन्हें 89 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

3.एम एस धोनी (2007-2018)

ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India
ICC World Twenty20 India 2016: Semi-Final: West Indies v India

एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का टी20 वर्ल्ड, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से 110 में उन्हें जीत मिली और 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 5 मैच टाई रहे और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

2.स्टीफन फ्लेमिंग (1997-2007)

One Day Series - England v New Zealand
One Day Series - England v New Zealand

न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने 218 वनडे मैचों में कप्तानी की और 98 में जीत हासिल की। उनकी कप्तानी में कीवी टीम को 106 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, 1 मैच टाई रहा और 13 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।

1.रिकी पोंटिंग (2002-2012)

Australia v India - 2011 ICC World Cup Quarter-Final
Australia v India - 2011 ICC World Cup Quarter-Final

रिकी पोंटिग वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। पोंटिंग ने 229 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 164 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई। उनकी अगुवाई में कंगारू टीम को सिर्फ 51 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा।

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications