वनडे क्रिकेट का काफी अहम प्रारूप होता है। हर 4 साल में इसके वर्ल्ड कप का आयोजन होता है, जिसकी वजह से इसकी अहमियत काफी बढ़ जाती है। वनडे में किसी भी टीम की जीत या हार खिलाड़ियों के व्यक्तिगत प्रदर्शन के अलावा कप्तान की रणनीति पर भी निर्भर करती है। किस गेंदबाज को कब गेंदबाजी करानी है, किस बल्लेबाज के खिलाफ क्या रणनीति अपनानी है, ये सब फैसले कप्तान को करने होते हैं। ऐसे में कप्तानी की अहमियत काफी ज्यादा बढ़ जाती है।
वहीं वनडे में अब तक कई सफल कप्तान हुए हैं। रिकी पोंटिंग इस लिस्ट में सबसे आगे हैं, जिनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब जीता है। तो आइए जानते हैं कि अब तक वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी किन-किन क्रिकेटर्स ने की है।
सबसे ज्यादा वनडे मैचों में कप्तानी करने वाले 5 दिग्गज कप्तान
5.एलन बॉर्डर (1985-1994)
ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज एलन बॉर्डर इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। उन्होंने 1985 से 1994 तक ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी की। इस दौरान उनकी कप्तानी में कंगारू टीम ने 178 वनडे मैच खेले और उनमें से 107 मैचों में जीत हासिल की और 67 मुकाबले हारे। एक मैच टाई रहा और 3 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
4.अर्जुन रणातुंगा (1988-1999)
श्रीलंका ने अभी तक मात्र एक क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब जीता है और ये खिताब उन्होंने 1996 में अर्जुन रणतुंगा की अगुवाई में जीता था। रणतुंगा ने 193 मैचों में श्रीलंका टीम की अगुवाई की, जिसमें से उन्हें 89 मैचों में जीत हासिल हुई और 95 में हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा 1 मैच टाई रहा और 8 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
3.एम एस धोनी (2007-2018)
एम एस धोनी भारत के सबसे सफल कप्तान हैं। उनकी कप्तानी में भारतीय टीम ने 2007 का टी20 वर्ल्ड, 2011 का वर्ल्ड कप और 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता। धोनी ने 200 वनडे मैचों में भारतीय टीम की कप्तानी की, जिसमें से 110 में उन्हें जीत मिली और 74 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। 5 मैच टाई रहे और 11 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
2.स्टीफन फ्लेमिंग (1997-2007)
न्यूजीलैंड के दिग्गज सलामी बल्लेबाज स्टीफन फ्लेमिंग ने 218 वनडे मैचों में कप्तानी की और 98 में जीत हासिल की। उनकी कप्तानी में कीवी टीम को 106 मैचों में हार का सामना करना पड़ा, 1 मैच टाई रहा और 13 मैचों का कोई नतीजा नहीं निकला।
1.रिकी पोंटिंग (2002-2012)
रिकी पोंटिग वनडे में सबसे ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ी हैं। उनकी कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया ने लगातार 2 बार वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया। पोंटिंग ने 229 मैचों में कप्तानी की, जिसमें 164 मैचों में उन्हें जीत हासिल हुई। उनकी अगुवाई में कंगारू टीम को सिर्फ 51 मैचों में ही हार का सामना करना पड़ा।