#4 शेन वॉटसन (2011)- 57 छक्के
ऑस्ट्रेलिया का यह ऑलराउंडर इस सूची में चौथे स्थान पर है। शेन वॉटसन क्रिकेट के सबसे ताकतवर हिटर में गिने जाते हैं। वह क्रीज में खड़े-खड़े अपनी ताकत का इस्तेमाल कर गेंद को सीमारेखा से बाहर भेजते हैं। वह अपने करियर के दौरान ज्यादातर मौकों पर चोट से जूझते रहे जिस वजह से वह अपनी पूरी प्रतिभा का प्रदर्शन नहीं कर पाए। इन सब के बावजूद वह पिछले दशक के दौरान ऑस्ट्रेलिया टीम के सबसे महत्वपूर्ण खिलाड़ी थे और बल्ले से साथ ही गेंद से भी निरन्तर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे। छक्कों के मामले में उनका सबसे सफल वर्ष 2011 था, इस साल उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 मौकों पर गेंद को हवा में उड़ते हुए सीमारेखा के बाहर भेजा था।
Edited by Staff Editor