5 खिलाड़ी जिन्होंने लगातार सर्वाधिक टेस्ट मैच खेले हैं

पांच दिन चलने वाले टेस्ट मैच में किसी खिलाड़ी का सही इम्तिहान होता है। इसमें खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत ज़रूरी होता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने आराम लिए बिना लगातार कई टेस्ट मैच खेले हैं। आइये ऐसे शीर्ष 5 खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें जिन्होंने लगातार कई टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है: #1 एलिस्टेयर कुक (159) भारत के खिलाफ केनिंगटन ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज़ एलिस्टेयर कुक इस प्रारूप के महान खिलाड़ी रहे हैं। जिस धैर्य और जुझारूपन से उन्होंने क्रिकेट खेला है, वह सचमुच में सराहनीय है। वह तर्कसंगत रूप से टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। कुक ने मई 2006 से सितंबर 2018 तक इंग्लैंड के लिए लगातार 159 टेस्ट मैच खेले हैं, जो उनकी मानसिक और शारीरिक फिटनेस का सबूत देता है। #2 एलन बॉर्डर (153) ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज़ एलन बॉर्डर दुनिया के महान बल्लेबाज़ों में से एक हैं। वह एक महान कप्तान थे जिन्होंने उस समय संघर्षरत ऑस्ट्रेलियाई टीम को विश्वस्तरीय टीम बनाया। उन्होंने अपने नेतृत्व में पहली बार ऑस्ट्रेलिया को विश्व विजेता बनाया। बॉर्डर ने मार्च 1979 से मार्च 1994 तक ऑस्ट्रेलिया के लिए बिना आराम के 153 टेस्ट मैच खेले। अपने 15 साल के करियर में उन्होंने हर टेस्ट मैच में शिरकत की और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। किसी भी खिलाड़ी के लिए बिना आराम लिए लगातार 15 साल तक टेस्ट खेलना एक बड़ी उपलब्धि है। #3 मार्क वॉ (107) इस सूची में एक अन्य ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़, मार्क वॉ किसी परिचय के मोहताज़ नहीं हैं। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन किया है। खासकर लेग साइड में उनके स्ट्रोक्स देखते ही बनते थे। वह अपने समय में स्पिन गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहे हैं। वॉ ने जून 1993 से अक्टूबर 2002 तक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बिना आराम लिए 107 टेस्ट मैच खेले हैं। #4 सुनील गावस्कर (106) अपने समय के तकनीकी रूप से सुसज्जित महान बल्लेबाजों में से एक, गावस्कर टेस्ट प्रारूप में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ सलामी बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह कई वर्षों तक भारतीय बल्लेबाजी आक्रमण की मुख्य धुरी रहे हैं। गावस्कर ने पूरी दुनिया में रन बनाए हैं, खासकर तेज गेंदबाजों के खिलाफ उनका रिकार्ड शानदार रहा है। वह उन महान खिलाड़ियों में से एक थे जिन्होंने वेस्टइंडीज़ के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी आक्रमण के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया। गावस्कर ने जनवरी 1975 से फरवरी 1987 तक भारत के लिए 106 टेस्ट मैच लगातार खेले हैं। #5 ब्रेंडन मैकलम (101) न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी आक्रमक शैली के लिए जाने जाते हैं और इस प्रारूप में कई रिकार्ड बना चुके हैं, लेकिन उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी कम प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को विश्व-स्तरीय टीमों की फेहरिस्त में ला खड़ा किया। विश्व कप 2015 में कीवी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, हालाँकि वह पहली बार विश्व विजेता बनने से वंचित रह गई। मैकलम ने न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2004 से फरवरी 2016 तक बिना आराम लिए लगातार 101 टेस्ट मैच खेले हैं। पीठ की समस्या के कारण 34 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेखक: सचिन अरोड़ा अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor