पांच दिन चलने वाले टेस्ट मैच में किसी खिलाड़ी का सही इम्तिहान होता है। इसमें खिलाड़ियों का मानसिक और शारीरिक रूप से फिट रहना बहुत ज़रूरी होता है। टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ऐसे खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने आराम लिए बिना लगातार कई टेस्ट मैच खेले हैं।
आइये ऐसे शीर्ष 5 खिलाड़ियों पर एक नज़र डालें जिन्होंने लगातार कई टेस्ट मैचों में हिस्सा लिया है:
#1 एलिस्टेयर कुक (159)
भारत के खिलाफ केनिंगटन ओवल में अपना आखिरी टेस्ट खेलने वाले इंग्लिश बल्लेबाज़ एलिस्टेयर कुक इस प्रारूप के महान खिलाड़ी रहे हैं। जिस धैर्य और जुझारूपन से उन्होंने क्रिकेट खेला है, वह सचमुच में सराहनीय है।
वह तर्कसंगत रूप से टेस्ट क्रिकेट के सबसे महान सलामी बल्लेबाजों में से एक हैं। कुक ने मई 2006 से सितंबर 2018 तक इंग्लैंड के लिए लगातार 159 टेस्ट मैच खेले हैं, जो उनकी मानसिक और शारीरिक फिटनेस का सबूत देता है।
Published 10 Sep 2018, 13:57 IST