न्यूज़ीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज ब्रेंडन मैकलम क्रिकेट इतिहास के महानतम विकेटकीपर बल्लेबाजों में से एक रहे हैं। वह सीमित ओवर क्रिकेट में अपनी आक्रमक शैली के लिए जाने जाते हैं और इस प्रारूप में कई रिकार्ड बना चुके हैं, लेकिन उनका टेस्ट रिकॉर्ड भी कम प्रभावशाली नहीं रहा है। उन्होंने न्यूजीलैंड की टीम को विश्व-स्तरीय टीमों की फेहरिस्त में ला खड़ा किया। विश्व कप 2015 में कीवी टीम को फाइनल तक पहुंचाया था, हालाँकि वह पहली बार विश्व विजेता बनने से वंचित रह गई। मैकलम ने न्यूजीलैंड के लिए मार्च 2004 से फरवरी 2016 तक बिना आराम लिए लगातार 101 टेस्ट मैच खेले हैं। पीठ की समस्या के कारण 34 साल की उम्र में उन्होंने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी थी। लेखक: सचिन अरोड़ा अनुवादक: आशीष कुमार
Edited by Staff Editor