नरेंद्र हिरवानी ने जब क्रिकेट जगत में कदम रखा तब ऐसा लगा जैसे मध्यप्रदेश के बांधवगढ़ नेशनल पार्क का शेर दहाड़ रहा हो। मैदान पर अपनी इसी दहाड़ के लिए वो जाने जाते थे। उत्तरप्रदेश में जन्मे हिरवानी के पिता मध्यप्रदेश से थे और उन्होंने एमपी से ही घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया। कुछ मैचों के बाद उनका करियर ढलान की ओर बढ़ने लगा, लेकिन जिस विस्फोटक अंदाज से उन्होंने आगाज किया था उसे आज भी लोग याद करते हैं। अपने डेब्यू टेस्ट मैच में उन्होंने 136 रन देकर 16 विकेट चटकाए थे, जो कि एक रिकॉर्ड बना। आज भी कोई खिलाड़ी अपने टेस्ट डेब्यू में इस आंकड़े को छू नहीं पाया और आज भी ये रिकॉर्ड हिरवानी के नाम है
Edited by Staff Editor