5 ऐसे खिलाड़ी जिनका रिश्ता मध्यप्रदेश से है

ansur bhai
राहुल द्रविड़
rahul-dravid-1448969507-800

राहुल द्रविड़ मध्यप्रदेश की बड़ी उपलब्धियों में से एक हैं। उनका जन्म इंदौर में हुआ था, राहुल द्रविड़ भारतीय इतिहास में टेस्ट क्रिकेट के एक महान खिलाड़ी हैं। राहुल द्रविड़ के खेलने की तकनीक मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बने माधव नेशनल पार्क की तस्वीर की तरह खूबसुरत है, लेकिन जब वो अपना अंदाज बदलते थे तब वो बांधवगढ़ के शेर की तरह भी न्यूजीलैंड के खिलाफ 22 गेंदों में अर्धशतक लगाकर दहाड़ना भी अच्छी तरह जानते थे। पद्मश्री और पद्म भूषण से सम्मानित, जिन्हें भारतीय टीम की दीवार के नाम से भी जाना जाता है, उन्होंने 52.31 की औसत से 164 टेस्ट मैच में13288 रन बनाए हैं। अपनी तकनीक और टेम्परामेंट की वजह से वो सबसे मुश्किल बल्लेबाजों में से एक रहे और वो भारत के सबसे बेहतरीन खिलाड़ियों में से भी एक हैं।

App download animated image Get the free App now