वेस्टइंडीज बल्लेबाजी की रीढ़ शिवनारायण चंद्रपॉल ने अपने टेस्ट करियर के दौरान अपना अधिकांश समय क्रीज पर बिताया। लंबे समय तक बल्लेबाजी करना चंद्रपॉल की था, साथ ही वह बेहद धैर्य रखने वाला खिलाड़ी थे। आधुनिक युग के बेहतरीन बल्लेबाजों में से एक चंद्रपॉल क्लासिक और अपने अपरंपरागत बल्लेबाजी रुख के लिए प्रसिद्ध थे। उनकी बल्लेबाजी के आंकड़े ऐसे हैं कि उनका गेंदबाजी को पूरा तरह से भूला दिया गया। अपने दो दशकों लंबे टेस्ट करियर में उन्होंने 9 टेस्ट विकेट हासिल किए। फेमस ग्राहम थोर्प चंद्रपॉल का पहला टेस्ट शिकार थे और दिलचस्प बात यह है कि वेस्टइंडीज ने अपने करियर के शुरुआती दौर में अक्सर गेंदबाजी की। अपने पहली दस टेस्ट पारियों के दौरान चंद्रपॉल ने 88 ओवर फेंके। वहीं बाकि अपनी 270 पारियों के दौरान उन्होंने सिर्फ 202 ओवर ही किये। वह अपनी बल्लेबाजी पर ज्यादा ध्यान केंद्रित कर रहे थे और उस समय वेस्टइंडीज की टीम में गेंदबाजी के बहुत सारे विकल्प थे इसलिए उनकी गेंदबाजी कौशल को पीछे छोड़ दिया गया।। हालांकि अपने टेस्ट करियर के दौरान चंद्रपॉल ने 9 विकेट हासिल किए और उन्होंने अपने टेस्ट करियर के दौरान सिर्फ 3 की एक इकोनॉमी रेट का आनंद लिया।