बल्लेबाज किसी भी टीम का अहम हिस्सा होते हैं और कई मैच बल्लेबाज अपनी बल्लेबाजी के दम पर जिताते हैं। ये टीम के मुख्य स्तंभ होते हैं लेकिन कई बार ये बैट्समैन बैटिंग के अलावा गेंदबाजी से भी टीम को ब्रेक थ्रू दिलवाते हैं। जो कि मैच के लिए टर्निंग प्वॉइंट कई बार साबित होता है। पार्ट टाइम गेंदबाज के रुप में बल्लेबाज काफी अहम भूमिका निभाते हैं।
आइए जानते हैं 5 ऐसे ही दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों के बारे में जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है।
5. क्रिस गेल
क्रिस गेल का नाम जेहन में आते ही सबको लंबे-लंबे छक्के याद आने लगते हैं। गेल ने बैटिंग की नई परिभाषा ही गढ़ दी है। जिन्हे सिंगल और डबल पर नहीं बल्कि अपने छक्कों पर ज्यादा विश्वास है। इसका उदाहरण आईपीएल समेत दुनिया भर की लीगों में देखने को मिल चुका है।
हालांकि बैटिंग के अलावा क्रिस गेल का गेंदबाजी रिकॉर्ड भी बढ़िया रहा है। अपनी राइट ऑर्म ऑफ स्पिन से उन्होंने कई बार वेस्टइंडीज टीम को ब्रेक थ्रू दिलवाया है।
शायद आपको यकीन ना हो लेकिन टेस्ट क्रिकेट और वनडे क्रिकेट में 3 बार वो 5 विकेट चटका चुके हैं। वहीं तीनों ही फॉर्मेट में उनकी इकॉनामी रेट भी बढ़िया रही है।
4. जेपी डुमिनी
जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के एक भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। कई बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपनी बैटिंग से जीत दिलाई है। उनकी खास बात ये है कि जरुरत के हिसाब से वो कभी भी अपना गियर चेंज कर सकते हैं।
बैटिंग के अलावा डुमिनी गेंदबाजी में भी काफी प्रभावशाली रहे हैं और नाजुक मौको पर कई बार उन्होंने अहम विकेट निकाले हैं। डुमिनी की गेंदबाजी की खास बात ये है कि वो ज्यादा प्रयोग नहीं करते केवल अपनी लाइनलेंथ पर ध्यान देते हैं।
क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में उनका इकॉनामी रेट काफी अच्छा रहा है। कुल मिलाकर देखें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।
Ad
मैच
रन
विकेट
बेस्ट
औसत
स्ट्राइक रेट
इकॉनामी रेट
टेस्ट
46
1601
42
4/47
38.11
64.3
3.55
वनडे इंटरनेशनल
1777
3111
63
4/16
43.77
49.3
5.31
टी-20 इंटरनेशनल
71
506
17
3/18
29.76
23.00
7.76
Ad
Trending
3. सनथ जयसूर्या
Ad
सनथ जयसूर्या एक आक्रामक बल्लेबाज थे। बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए पहले 10 ओवरो में वो तेजी से रन बनाते थे। टीम को वो काफी तेज शुरुआत दिलाते थे। जिससे आने वाले बल्लेबाजों को आसानी होती थी।
Ad
Ad
लेकिन क्या आप जानते हैं सनथ जयसूर्या जितने विस्फोटक बल्लेबाज थे उतने ही खतरनाक गेंदबाज भी थे। जी हां जयसूर्या ने अपने करियर में 441 मैचो में 320 विकेट चटकाए। वनडे इंटरनेशनल में वो श्रीलंका के तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। वहीं 110 टेस्ट मैचो में भी उनके नाम 98 विकेट हैं। हालांकि ये बात और है कि उनकी शानदार बैटिंग के आगे किसी का ध्यान उनकी गेंदबाजी पर नहीं गया।
Ad
Ad
नाजुक मौकों पर टीम के लिए विकेट निकालना उनकी कला थी और उनका इकॉनामी रेट भी काफी बढ़िया रहा है।
Ad
Ad
मैच
रन
विकेट्स
बेस्ट बॉलिंग
औसत
स्ट्राइक रेट
इकॉनामी रेट
टेस्ट
110
3366
98
5/34
34.34
83.5
2.46
वनडे
445
11871
323
6/29
36.75
46.00
4.78
टी-20
31
456
19
3/21
24.00
19.50
7.37
Ad
2. एंड्रयू सिमंड्स
एंड्रयू सिंमड्स भी अपने जमाने के मशहूर आक्रामक बल्लेबाज थे। वो तेजी से रन बनाने के लिए जाने जाते थे और अंतिम के ओवरो में काफी आक्रामक बल्लेबाजी करते थे। सिमंड्स गेंदबाजों को जमने का मौका ही नहीं देते थे और आते ही स्ट्रोक खेलने लगते थे।
बल्लेबाजी के अलावा सिमंड्स गेंदबाजी भी काफी अच्छी करते थे। वो मीडियम पेस और राइट ऑर्म ऑफ ब्रेक गेंदबाजी करने में सक्षम थे। उनकी विविधता भरी गेंदें बल्लेबाजों को समझ में नही आती थी और इसी वजह से वो कई बार ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए तुरुप का इक्का साबित हुए।
सिमंड्स ने टेस्ट क्रिकेट तो ज्यादा नहीं खेला लेकिन सीमित ओवरों के खेल में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की। सिमंड्स ने वनडे क्रिकेट में 133 विकेट चटकाए। इस दौरान उन्होंने कई दफा एक मैच में 4 और 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया।
मैच
रन
विकेट
बेस्ट गेंदबाजी
औसत
स्ट्राइक रेट
इकॉनामी रेट
टेस्ट
26
896
24
3/50
37.33
87.2
2.56
वनडे
198
4955
133
5/18
37.25
44.6
5.00
टी-20
14
277
8
2/14
34.62
23.1
8.98
Ad
1.सचिन तेंदुलकर
Ad
सचिन तेंदुलकर ये नाम आते ही जेहन में रिकॉर्डों की झड़ी घूमने लगती है। बल्लेबाजी के कुछ गिने-चुने रिकॉर्ड ही होंगे जो शायद सचिन ने बनाए ना हों। अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान सचिन ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 200 रन बनाने का कारनामा किया। वहीं वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34, 000 रन, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, वनडे में सबसे ज्यादा शतक। मतलब हम बताते-बताते थक जाएंगे लेकिन सचिन के रिकॉर्डों की फेहरिस्त खत्म नहीं होगी। क्रिकेट में बल्लेबाजी में उन्होंने नए आयाम सेट किए। क्रिकेट का भगवान उन्हे यूं ही नहीं कहा जाता।
Ad
Ad
सचिन को पूरी दुनिया एक बैट्समैन के तौर पर जानती है लेकिन गेंदबाजी में भी वो किसी से कम नही रहे हैं। वो ऑफ स्पिन भी कर सकते थे, लेग स्पिन कर सकते थे और मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते थे। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कई बार कप्तान की टेंशन कम की है। एक बार वनडे क्रिकेट में तो उन्होंने आखिरी ओवर भी डाला था। 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में उन्होंने ऐसे समय पर गेंदबाजी की जब डिफेंड करने के लिए उनके पास महज 6 रन थे।
Ad
Ad
2001 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया तब सचिन ने कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट भी चटकाए। उन्होंने मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और शेनवॉर्न को आउट किया। वनडे में वो 32 रन देकर 5 विकेट भी झटक चुके हैं।
Ad
मैच
रन
विकेट
बेस्ट गेंदबाजी
औसत
स्ट्राइक रेट
इकॉनामी रेट
टेस्ट
200
2492
46
3/10
54.17
92.1
3.52
वनडे
463
6850
154
5/32
44.48
52.2
5.10
टी-20 इंटरनेशनल
1
12
1
1/12
12
15
4.80
Ad
लेखक-सब्यास्ची चौधरीअनुवादक-सावन गुप्ता
Ad
×
Feedback
Why did you not like this content?
Was this article helpful?
Thank You for feedback
About the author
सावन गुप्ता
I have keen interest in Sports. I Like Cricket, Football, Hockey, Badminton, Kabaddi Most. Fan of LSG In IPL and UP Yoddhas in PKL. Favourite player PV Sindhu. I have started my journey in Sports Journalism with Sportskeeda in 2017 and since then i am working for them.