5 बल्लेबाज जिनका गेंदबाजी रिकॉर्ड भी काफी बेहतरीन रहा है

4. जेपी डुमिनी
jp-duminy-1499669551-800

जेपी डुमिनी दक्षिण अफ्रीका के एक भरोसेमंद मध्यक्रम के बल्लेबाज हैं। कई बार उन्होंने दक्षिण अफ्रीकी टीम को अपनी बैटिंग से जीत दिलाई है। उनकी खास बात ये है कि जरुरत के हिसाब से वो कभी भी अपना गियर चेंज कर सकते हैं। बैटिंग के अलावा डुमिनी गेंदबाजी में भी काफी प्रभावशाली रहे हैं और नाजुक मौको पर कई बार उन्होंने अहम विकेट निकाले हैं। डुमिनी की गेंदबाजी की खास बात ये है कि वो ज्यादा प्रयोग नहीं करते केवल अपनी लाइनलेंथ पर ध्यान देते हैं। क्रिकेट के तीनो फॉर्मेट में उनका इकॉनामी रेट काफी अच्छा रहा है। कुल मिलाकर देखें तो उन्होंने साउथ अफ्रीका के लिए एक ऑलराउंडर की भूमिका निभाई है।

मैच रन विकेट बेस्ट औसत स्ट्राइक रेट

इकॉनामी रेट
टेस्ट 46 1601 42 4/47 38.11 64.3 3.55
वनडे इंटरनेशनल 1777 3111 63 4/16 43.77 49.3 5.31


टी-20 इंटरनेशनल
71 506 17 3/18 29.76 23.00 7.76
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications