सचिन तेंदुलकर ये नाम आते ही जेहन में रिकॉर्डों की झड़ी घूमने लगती है। बल्लेबाजी के कुछ गिने-चुने रिकॉर्ड ही होंगे जो शायद सचिन ने बनाए ना हों। अपने लंबे क्रिकेट करियर के दौरान सचिन ने वनडे क्रिकेट में पहली बार 200 रन बनाने का कारनामा किया। वहीं वो पहले ऐसे बल्लेबाज हैं जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 100 शतक लगाए हैं। इसके अलावा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 34, 000 रन, टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक, वनडे में सबसे ज्यादा शतक। मतलब हम बताते-बताते थक जाएंगे लेकिन सचिन के रिकॉर्डों की फेहरिस्त खत्म नहीं होगी। क्रिकेट में बल्लेबाजी में उन्होंने नए आयाम सेट किए। क्रिकेट का भगवान उन्हे यूं ही नहीं कहा जाता।
सचिन को पूरी दुनिया एक बैट्समैन के तौर पर जानती है लेकिन गेंदबाजी में भी वो किसी से कम नही रहे हैं। वो ऑफ स्पिन भी कर सकते थे, लेग स्पिन कर सकते थे और मीडियम पेस गेंदबाजी भी कर सकते थे। अपनी गेंदबाजी से उन्होंने कई बार कप्तान की टेंशन कम की है। एक बार वनडे क्रिकेट में तो उन्होंने आखिरी ओवर भी डाला था। 1993 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ उस मैच में उन्होंने ऐसे समय पर गेंदबाजी की जब डिफेंड करने के लिए उनके पास महज 6 रन थे।
2001 में जब ऑस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का दौरा किया तब सचिन ने कोलकाता में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में 3 विकेट भी चटकाए। उन्होंने मैथ्यू हेडन, एडम गिलक्रिस्ट और शेनवॉर्न को आउट किया। वनडे में वो 32 रन देकर 5 विकेट भी झटक चुके हैं।
लेखक-सब्यास्ची चौधरी अनुवादक-सावन गुप्ता
Edited by Staff Editor