Ad
बांग्लादेश की टीम में हमेशा से काफी अच्छे लेफ्ट ऑर्म स्पिनर रहे हैं। इन्हीं मे से एक नाम है अब्दुर रज्जाक का। महज 18 साल की उम्र में साल 2004 में रज्जाक ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया। संन्यास लेने तक वो बांग्लादेश की टीम का नियमित हिस्सा रहे। 2014 तक वो टेस्ट और वनडे टीम का नियमित हिस्सा रहे। इस दौरान वनडे क्रिकेट में 200 विकेट लेने वाले वो पहले बांग्लादेशी गेंदबाज बने। इस दौरान उनके गेंदबाजी एक्शन पर भी शक जताया गया। पहले आईपीएल सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए उन्होंने सिर्फ एकमात्र मैच खेला। इस मैच में वो काफी महंगे साबित हुए और 2 ओवरों में 29 रन खर्च डाले।
Edited by Staff Editor