आईपीएल हमेशा से खिलाड़ियों के लिए ऐसा प्लेटफॉर्म साबित हुआ है, जंहा से उन्होंने काफी कुछ हासिल किया है। फिर चाहे युवा खिलाड़ियों ने अपनी अलग पहचान बनाई हो, या सीनियर खिलाड़ियों ने दिखाया हो कि उनमें अभी भी दम बाकी है। हालांकि कई ऐसे भी खिलाड़ी हैं, जिनका खेल टी20 क्रिकेट के मुताबिक नहीं है और वो इस फॉर्मेट में फिट नहीं बैठते। 2017 आईपीएल नीलामी में 352 में से सिर्फ 66 खिलाड़ी ही फ्रैंचाइजियों में जगह हासिल कर सके। आईपीएल के पहले सत्र में कई बड़े इंटरनेशनल खिलाड़ियों ने इसमें हिस्सा लिया। फिर चाहे वो पैसे की चकाचौंध की वजह से इसमें आए या फिर बदलते क्रिकेट में खुद को ढालने के लिए। आइए हम आपको बताते हैं उन 5 इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बारे में जो आपको याद भी नहीं होंगे कि कभी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था :
मिस्बाह उल हक (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर)
पाकिस्तानी बल्लेबाज मिस्बाह उल हक जो 2007 टी 20 वर्ल्ड कप में अपनी टीम को फाइनल तक लेकर गए थे। उन्हें 2008 में आईपीएल के पहले सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने अपनी टीम में शामिल किया था। 2007 टी20 वर्ल्ड कप में मिस्बाह उल हक का प्रदर्शन अच्छा रहा था ।
मिस्बाह एक ऐसे बल्लेबाज हैं जो स्थिति के मुताबिक अपने खेल को ढालने में माहिर हैं। वो तेजतरार्र शॉट्स खेलने के साथ-साथ टीम की जरूरत के हिसाब से धीमी बल्लेबाजी भी करते हैं।
आईपीएल में मिस्बाह ने सिर्फ 8 मैच खेले। उसके बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते राजनैतिक विवाद के बाद पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में भाग लेने पर बैन लगा दिया गया था। मिस्बाह अभी भी पाकिस्तान की टेस्ट टीम के कप्तान हैं।