IPL में खेले 5 स्टार अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी जो शायद ही आपको याद हो

mis
मोहम्मद अशरफुल (मुंबई इंडियंस)

ashraful

2000 में बांग्लादेश की क्रिकेट टीम बेहद कमजोर हुआ करती थी। उन्हें नया- नया टेस्ट टीम का दर्जा मिला था। लेकिन इस कमजोर टीम में एक मजबूत खिलाड़ी भी था और वो था मोहम्मद अशरफुल।

17 साल की उम्र में बांग्लादेश की ओर से खेलने वाले अशरफुल टेस्ट क्रिकेट में सबसे कम उम्र में शतक बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। अशरफुल ने 17 साल 61 दिन की उम्र में श्रीलंका के ख़िलाफ़ कोलंबो टेस्ट में शतक बनाया था।

अशरफुल ने बांग्लादेश के लिए 16 टेस्ट में 6 शतक की मदद से 2737 रन बनाए हैं। वहीं 177 वनडे में 3 शतक और 20 अर्द्धशतक की मदद से 3468 रन उनके बल्ले से निकले।

अशरफुल बांग्लादेश के बड़े खिलाड़ी बनते जा रहे थे, लेकिन वो भी फिक्सिंग की फांस से अछूते नहीं रहे। अशरफुल ने 2013 में बांग्लादेश प्रीमियर लीग में मैच फ़िक्सिंग और स्पॉट फ़िक्सिंग की थी। हालांकि इससे पहले अशरफुल आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेल चुके थे।

32 साल के अशरफुल ने 2013 में आखिरी बार बांग्ला टाइगर्स की ओर से खेला था। हालांकि घरेलू क्रिकेट में हाल ही में अशरफुल ने ढाका मेट्रोपोलिस की ओर से पिछले साल दिसंबर में खेला था।

App download animated image Get the free App now