#1 ड्वेन स्मिथ- 2009 और 2013
साल 2009 के आईपीएल सीज़न में ड्वेन स्मिथ ने डेक्कन चार्जर्स के लिए 8 मैच खेला था जिसमें उन्होंने 162.87 की स्ट्राइक रेट से 215 रन बनाए थे। वो डेक्कन टीम की तरफ़ से 5वें सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे। किंबरली में राजस्थान रॉयल्स टीम के ख़िलाफ़ डेक्कन को 53 रन से जीत हासिल हुई थी। उस मैच में वो मैच ऑफ़ द मैच ख़िताब से नवाज़े गए थे। साल 2009 में ही डेक्कन ने आईपीएल ख़िताब पर अपना कब्ज़ा जमाया था। साल 2012 में स्मिथ मुंबई टीम से जुड़े और 2013 में भी वो इसी टीम में बरकरार रहे। मुंबई ने साल 2013 में पहली बार आईपीएल ख़िताब जीता था। स्मिथ ने उस साल 32.15 की औसत से 418 रन बनाए थे। उन्होंने 2 बार मैच ऑफ़ मैच अवॉर्ड हासिल किया था। राजस्थान के ख़िलाफ़ क्वॉलिफ़ायर मैच में स्मिथ ने 44 गेंद पर 62 रन की पारी खेली थी जिसकी वजह से मुंबई की टीम फ़ाइनल में पहुंची थी। हांलाकि वो चेन्नई के ख़िलाफ़ फ़ाइनल मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन मुंबई आईपीएल चैंपियन बनी थी। लेखक- नीलाभ्र रॉय अनुवादक – शारिक़ुल होदा