4. जेम्स होप्स
2011 के आईपीएल सीजन से दिल्ली डेयरडेविल्स के प्रदर्शन में गिरावट आने लगी। पहले 2 सीजन में दिल्ली की टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई, हालांकि तीसरे सीजन में वो प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाए, फिर भी उनका प्रदर्शन अच्छा था, लेकिन 2013 के आईपीएल सीजन में टीम निचले पायदान पर रही।
2011 के सीजन में विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग टीम के कप्तान थे, लेकिन आखिर के 3 मैचों में ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेम्स होप्स ने कप्तानी की थी। कप्तान के तौर पर जेम्स होप्स बिल्कुल भी सफल नहीं हो पाए और उन्हें तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा।
इस 3 हार के साथ ही जेम्स होप्स 1 से ज्यादा मैचों में कप्तानी करने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में पहले ऐसे कप्तान बन गए जिनकी कप्तानी में टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। लगातार हार की वजह से 2013 के सीजन में दिल्ली निचले पायदान पर रही।