5 खिलाड़ी जो IPL में कप्तानी भी कर चुके हैं, लेकिन शायद आपको पता नहीं हो

पार्थिव पटेल
पार्थिव पटेल

3.ड्वेन ब्रावो

ड्वेन ब्रावो
ड्वेन ब्रावो

2010 के आईपीएल सीजन में पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने शानदार तरीके से मुंबई इंडियंस की टीम का नेतृत्व किया। मुंबई की टीम अपना पहला आईपीएल खिताब जीतते-जीतते रह गई। प्लेऑफ में जगह बनाने के बाद सचिन ने एक मैच के लिए रेस्ट लिया ताकि उन पर कप्तानी का दबाव ना रहे और वो अच्छे से प्लेऑफ के मैचों के लिए तैयारी कर सकें। उस एक मैच के लिए कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम का कप्तान बनाया गया।

2010 के सीजन के लीग मैचों में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा था। टीम ने 13 में से 10 मैच जीते थे और आसानी से प्लेऑफ में जगह बना ली थी। जब प्लेऑफ में टीम का स्थान पक्का हो गया, तब सचिन ने आखिरी मैच के लिए रेस्ट ले लिया।

उनकी जगह एक मैच के लिए कैरिबियाई ऑलराउंडर ड्वेन ब्रावो को टीम का कप्तान बनाया गया था। हालांकि कप्तान के तौर पर ब्रावो बिल्कुल भी सफल नहीं रहे। आखिरी लीग मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मुंबई इंडियंस को 9 विकेट से हरा दिया। केकेआर की टीम ने 15 गेंद शेष रहते मैच अपने नाम कर लिया। सचिन ने 2010 के आईपीएल सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाए और उन्हें मैन ऑफ द् टूर्नामेंट के खिताब से नवाजा गया था।

Quick Links