#1 रविन्द्र जडेजा
2008 की भारत की विजयी अंडर- 19 टीम के दूसरे सबसे सफल खिलाड़ी रविंद्र जडेजा है। जहां विराट कोहली टीम के कप्तान थे तो जडेजा टीम में उप कप्तानी की भूमिका निभा रहे थे। वह टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य थे और जरूरत के समय टीम में कई महत्वपूर्ण योगदान दिये थे। जडेजा आईपीएल 2008 के बाद एक स्टार बन गए, जहां उन्होंने आईपीएल की चैंपियन टीम राजस्थान रॉयल्स की तरफ से खेला था। उन्होंने 2009 में अपनी अंतरराष्ट्रीय शुरुआत की और भारतीय टीम के लिए 34 टेस्ट, 136 एकदिवसीय और 40 टी-20 खेले हैं। जडेजा ने अपनी सधी हुई बाएं हाथ की स्पिन गेंदबाजी और उत्कृष्ट क्षेत्ररक्षण क्षमताओं के कारण अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खुद का नाम अर्जित किया है। साथ ही वह एक सफल आईपीएल खिलाड़ी भी हैं, जिन्होंने 2008 और 2018 में दो अलग-अलग टीमों के साथ दो बार आईपीएल ट्रॉफी जीती हैं। लेखक- रैना सिंह अनुवादक- सौम्या तिवारी