Ad
कोच के अटपटे सवाल, “अच्छा गोलकीपिंग करता है तुम, क्रिकेट खेलेगा?” तब सीधा जवाब लगता है, जब लोग धोनी की बेहतरीन विकेटकीपिंग के कायल हुए। बिना इस कोच के धोनी आज धोनी न होते। ये वही कोच हैं, जिन्होंने धोनी में छुपी हुई प्रतिभा देखि थी। तब धोनी बच्चे थे और वह फुटबॉल मैचों में गोलकीपिंग करते थे। इस कोच के टोकने से पहले धोनी कभी भी क्रिकेट नहीं खेले थे। ऐसे में धोनी को क्रिकेट में लाने का श्रेय अगर किसी को जाता है तो इस कोच को जाता है।
Edited by Staff Editor