#4 मुनाफ़ पटेल
मुनाफ पटेल एक वक्त पर सीमित ओवरों के प्रारूप में भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज थे, लेकिन इस साल वह उन खिलाड़ियों की सूची का हिस्सा थे जिनके नाम आईपीएल 2018 नीलामी के दौरान भी नहीं बुलाए गए थे। 2006 में अपनी शुरुआत करने के बाद मुनाफ ने गति के साथ दुनिया के कई सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों को परेशान किया। लगातार तेज गेंदबाजी करने के प्रयास में उन्हें कई बार चोटों का सामना भी करना पड़ा। पटेल ने 13 टेस्ट और 70 एकदिवसीय मैचों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। 34 वर्षीय पटेल ने 63 आईपीएल मुकाबले खेल हैं और 7.51 की इकॉनमी रेट से 74 विकेट हासिल किए हैं। उन्होंने पिछले 5 सालों में सिर्फ 6 मुकाबले खेले हैं और वह फॉर्म में भी नहीं है। अब इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि कोई भी फ्रैंचाइजी उनको लेकर जोखिम नहीं लेना चाहेगी। ऐसे में उन्हें इंडियन प्रीमियर लीग में फिर से देखना मुश्किल है।