#3 प्रवीण कुमार
नई गेंद से गेंदबाज़ी करने वालों में प्रवीण कुमार भारत के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक थे। अपनी बेहतरीन स्विंग गेंदबाजी से प्रवीण कुमार अच्छे से अच्छे बल्लेबाज के लिए भी मुश्किलें पैदा कर देते थे। लेकिन चोट और खराब फॉर्म के चलते प्रवीण कुमार भारत के लिए ज्यादा नहीं खेल पाए। 31 वर्षीय प्रवीण कुमार ने भारत के लिए 10 टेस्ट, 68 एकदिवसीय और 10 टी20 मुकाबले खेले हैं और 100 से ज्यादा विकेट हासिल किए हैं। वहीं आईपीएल में प्रवीण कुमार ने 119 मुकाबले खेले हैं और 7.72 की इकॉनोमी रेट से 90 विकेट लिए हैं। प्रवीण ने गुजरात लॉयंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, मुंबई इंडियंस, किंग्स-XI पंजाब और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी फ्रैंचाइजियों का प्रतिनिधित्व किया है। हालांकि, उन्होंने इस सीजन में ज्यादा मैच नहीं खेले, जिस कारण 2018 की नीलामी में उन्हें किसी ने नहीं खरीदा। ऐसे में उनके लिए आने वाले आईपीएल सीजन में भी खेलने की कम संभावना बनी हुई है।