#2 इशांत शर्मा
इशांत शर्मा टेस्ट में भारत के सबसे सफल गेंदबाजों में से एक हैं। लेकिन सीमित ओवरों के खेल में इशांत ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाए। 29 वर्षीय इशांत ने भारत के लिए 234 टेस्ट और 115 एकदिवसीय विकेट हासिल किए हैं। इशांत शर्मा ने आईपीएल करियर में 76 मुकाबले खेले हैं और 8.17 की इकॉनोमी रेट से 59 विकेट हासिल किए हैं। हालांकि, इशांत शर्मा 2018 नीलामी में 75 लाख रुपये की बेस प्राइज होने के बावजूद भी बिना बिके रह गए। उनका ओवरऑल आईपीएल रिकॉर्ड खराब नहीं है, लेकिन पिछले 4 आईपीएल सीजन में इशांत शर्मा ने सिर्फ 17 मुकाबले खेले हैं और 10 की इकॉनोमी रेट से सिर्फ 7 विकेट ही हासिल किए हैं। वहीं आईपीएल 2017 में इशांत शर्मा ने 9.94 की इकॉनोमी रेट से गेंदबाजी की और 6 मुकाबले में एक भी विकेट हासिल नहीं कर पाए। ऐसे में आने वाले सीजन में उनका खेलना मुश्किल नजर आ रहा है।