#1 इरफ़ान पठान
साल 2011 के आईपीएल सीजन में दिल्ली डेयरडेविल्स ने इरफान पठान को 1.90 मिलियन डॉलर की बड़ी रकम देकर खरीदा था। भारत के लिए 33 वर्षीय इरफान पठान ने 26 टेस्ट, 120 एकदिवसीय और 24 टी20 मुकाबले खेले हैं और 300 से अधिक विकेट हासिल किए हैं। इरफान पठान को नई गेंद से स्विंग कराने की अपनी क्षमताओं के लिए जाना जाता है, और पठान भारतीय क्रिकेट ने हर वक्त के अच्छे स्विंग गेंदबाजों में से एक है। पठान ने आईपीएल में 103 मुकाबले खेले हैं और 7.77 की इकॉनमी रेट से 80 विकेट हासिल किए हैं। इसके साथ ही उन्होंने 1000 से ज्यादा रन भी बनाए हैं। हालांकि, इरफान पठान ने पिछले तीन सालों में केवल 5 मुकाबले खेले हैं और एक विकेट लेने में भी नाकाम रहे हैं। उन्हें आईपीएल 2018 में भी किसी ने नहीं खरीदा और ऐसे में आने वाले आईपीएल सीजन में उनका खेलना मुश्किल नजर आता है। लेखक: सुजीथ मोहन अनुवादक: हिमांशु कोठारी