भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) को आज टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किये 15 साल पूरे हो चुके हैं। रोहित ने अपने टी20 करियर का पहला मैच 19 सितंबर 2007 को इंग्लैंड के खिलाफ डरबन में खेला था। T20I में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज भी रोहित ही हैं। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के टी20 इंटरनेशनल करियर की बात करें तो रोहित अब तक 136 मैच खेल चुके हैं, जिसमें उन्होंने 32.32 की औसत से 3,620 रन बनाये हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से चार शतक और 28 अर्धशतक भी निकले हैं।
पिछले 15 सालों में कई खिलाड़ियों ने भारत के लिए टी20 में डेब्यू किया और संन्यास लिया है। लेकिन रोहित अभी भी भारतीय टीम का अभिन्न हिस्सा बने हुए हैं। इस आर्टिकल में हम उन पांच लोकप्रिय भारतीय खिलाड़ियों का जिक्र करेंगे जिन्होंने रोहित शर्मा के बाद टी20 अंतरराष्ट्रीय में डेब्यू किया लेकिन अब संन्यास ले चुके हैं।
इन 5 खिलाड़ियों ने रोहित शर्मा के बाद T20I में डेब्यू किया था लेकिन हो चुके हैं रिटायर
#5 राहुल द्रविड़
वर्तमान समय में भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू मैच रोहित के टी20 डेब्यू से चार सालों बाद खेला था। द्रविड़ ने अपने टी20 करियर का एकमात्र मुकाबला अगस्त 2011 में इंग्लैंड के खिलाफ खेला है। उस मैच में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने 21 गेंदों का सामना करते हुए तीन छक्कों की मदद से 31 रन बनाये थे। इसी मैच के बाद उन्होंने टी20 से संन्यास ले लिया था।
#4 युसूफ पठान
ऑल राउंडर युसूफ पठान ने रोहित के डेब्यू के कुछ दिनों बाद ही टी20 अंतरराष्ट्र्रीय में अपना डेब्यू किया था। युसूफ ने 24 सितंबर 2007 को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान के खिलाफ खेलते हुए अपना पहला टी20 मैच खेला था। वहीं युसूफ ने अपने टी20 करियर का आखिरी मैच दक्षिण अफ्रीका विरुद्ध मार्च 2012 में खेला था। पठान ने अपने टी20 करियर में 22 मैच खेलते हुए 18.15 की औसत से 236 रन बनाये हैं और गेंदबाजी करते हुए 13 विकेट चटकाए हैं। युसूफ ने फरवरी 2021 में अपने संन्यास की घोषणा की थी।
#3 पार्थिव पटेल
विकेटकीपर बल्लेबाज पार्थिव पटेल का टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर दो मैचों का रहा था। पार्थिव ने अपना पहला T20I मैच वेस्टइंडीज के खिलाफ जून 2011 में खेला था। जबकि पार्थिव ने अपने करियर का दूसरा और अंतिम मैच अगस्त 2011 में इंग्लैंड के विरुद्ध मैनचेस्टर में खेला था। दो टी20 मैचों में पार्थिव ने 36 रन बनाये हैं। दिसम्बर 2020 में बाएं हाथ के बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।
#2 प्रवीण कुमार
प्रवीण कुमार ने फरवरी 2008 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में खेलते हुए अपने टी20 अंतरराष्ट्रीय करियर का डेब्यू किया था। दाएं हाथ के मध्यम गति के गेंदबाज ने मार्च 2012 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना आखिरी टी20 मैच खेला था। अपने दस मैचों के टी20 करियर में प्रवीण ने 24.12 की औसत से 8 विकेट हासिल किये हैं। प्रवीण ने अक्टूबर 2018 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया था।
#1 आशीष नेहरा
पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज आशीष नेहरा ने दिसंबर 2009 में श्रीलंका के खिलाफ अपना पहला T20I मैच खेला था। बाएं हाथ के गेंदबाज ने अपने टी20 करियर में 27 मुकाबले खेलते हुए 22.29 की औसत से 34 विकेट अपने नाम किये हैं। नवंबर 2017 में न्यूजीलैंड के खिलाफ नेहरा ने अपना आखिरी टी20 मैच खेलने के साथ अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।