ऐसा मुमकिन नहीं है कि आईपीएल की चर्चा हो और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम न आए। ये आईपीएल की सबसे रोमांचक और पसंदीदा टीम में से एक है। 2 साल के प्रतिबंध के बाद इस टीम ने आईपीएल में शानदार वापसी की है। विश्व के कई नामी खिलाड़ी इस टीम के सदस्य रह चुके हैं जिसमें मुथैया मुरलीधरन, मैथ्यू हेडन और मखाया एंटनी का नाम शामिल है।
इस टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफ़ी मुश्किल है क्योंकि इस टीम में पहले से ही कई विश्व स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहते हैं। साल 2018 से पहले क़रीब 50 खिलाड़ी ने कम से कम इस टीम के तरफ़ से एक मैच खेला है।
हांलाकि कुछ नामी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चेन्नई टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का सौभाग्य नहीं मिला, हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।
#5 काइल एबॉट
1 / 5
NEXT
Published 25 Apr 2018, 16:15 IST