IPL: 5 नामी खिलाड़ी जिन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स टीम में शामिल रहते हुए एक भी मैच नहीं खेला

ऐसा मुमकिन नहीं है कि आईपीएल की चर्चा हो और चेन्नई सुपर किंग्स का नाम न आए। ये आईपीएल की सबसे रोमांचक और पसंदीदा टीम में से एक है। 2 साल के प्रतिबंध के बाद इस टीम ने आईपीएल में शानदार वापसी की है। विश्व के कई नामी खिलाड़ी इस टीम के सदस्य रह चुके हैं जिसमें मुथैया मुरलीधरन, मैथ्यू हेडन और मखाया एंटनी का नाम शामिल है। इस टीम में प्लेइंग इलेवन में जगह बनाना काफ़ी मुश्किल है क्योंकि इस टीम में पहले से ही कई विश्व स्तर के खिलाड़ी मौजूद रहते हैं। साल 2018 से पहले क़रीब 50 खिलाड़ी ने कम से कम इस टीम के तरफ़ से एक मैच खेला है। हांलाकि कुछ नामी खिलाड़ी ऐसे भी हैं जो चेन्नई टीम में शामिल थे, लेकिन उन्हें एक भी मैच खेलने का सौभाग्य नहीं मिला, हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में चर्चा कर रहे हैं।

#5 काइल एबॉट

काइल एबॉट दक्षिण अफ़्रीका के मध्यम तेज़ गति के गेंदबाज़ हैं जो अपनी सटीक स्विंग गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। साल 2012 में वो चोटिल स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल हुए थे। लेकिन उस साल वो पंजाब टीम की तरफ़ से एक भी मैच नहीं खेल पाए थे। साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था, लेकिन टीम में ड्वेन स्मिथ, ब्रैंडन मैकुलम, फ़ॉफ़ डू प्लेसी और ड्वेन ब्रावो की मौजूदगी की वजह से उन्हें मौका नहीं मिला। एबॉट साल 2016 में दोबारा किंग्स इलेवन पंजाब टीम में शामिल किए गए जहां उन्होंने राइज़िंग पुणे सुपरजायंट के ख़िलाफ़ डेब्यू करने का मौका मिला। पूरे आईपीएल करियर में उन्होंने 5 मैच खेले हैं और 2 विकेट हासिल किए हैं।

#4 मैट हेनरी

मैट हेनरी न्यूज़ीलैंड के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं, वो विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। साल 2014 के आईपीएल सीज़न में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किया गया था। वो टिम साउदी के बाद दूसरे कीवी गेंदबाज़ थे जो इस टीम का हिस्सा बने थे। हेनरी को चेन्नई टीम में शामिल करना हर किसी को हैरान करने वाला फ़ैसला था। अफ़वाह ये उड़ी थी कि इसके पीछे टीम के कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग का हाथ है। हेनरी साल 2014 और 2015 के आईपीएल सीज़न में चेन्नई टीम में शामिल रहे लेकिन इस दौरान वो एक भी मैच नहीं खेल पाए। साल 2017 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा और हेनरी ने केकेआर के ख़िलाफ़ अपना पहला आईपीएल मैच खेला।

#3 एंड्रयू टाई

ऑस्ट्रेलिया के एंड्रयू टाई टी-20 क्रिकेट के विशेषज्ञ गेंदबाज़ है, जो डेथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करने के लिए जाने जाते हैं। साल 2015 में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टाई को ख़रीदा था। उस वक़्त चेन्नई टीम में मोहित शर्मा और आशीष नेहरा जैसे बेहतरीन गेंदबाज़ थे जिनको ड्वेन ब्रावो का भी साथ मिल रहा था। ये तीनों गेंदबाज़ ज़रूरी विकेट निकाल रहे थे, ऐसे में कप्तान धोनी ने कोई जोखिम लेना सही नहीं समझा। यही वजह रही कि आईपीएल के 8वें सीज़न में वो एक बार भी प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं रहे। इसके बाद वो गुजरात लॉयंस टीम का हिस्सा बने, उन्होंने राइज़िंग पुणे सुपरजायंट के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी की और 4 ओवर में 17 रन देकर 5 विकेट हासिल किए। फ़िलहाल टाई किंग्स इलेवन पंजाब टीम का हिस्सा हैं।

#2 अकिला धनंजया

महामारक्काला कुरुकुलासुरिया पाताबेनदिगे अकिला धनंजाया पेरेरा, हां ये उनका पूरा नाम है। उन्हें आमतौर पर अकिला धनंजया के नाम से जाना जाता है। वो ग़ैर परंपरागत तरीके से स्पिन गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं। वो अपनी विविधतापूर्ण गेंदबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। धनंजाया गुगली, ऑफ़ स्पिन, लेग ब्रेक, कैरम बॉल और दूसरा फ़ेकने में माहिर हैं। साल 2013 की आईपीएल नीलामी में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा था, लेकिन रविचंद्रन अश्विन और रविंद्र जडेजा की मौजूदगी में उन्हें एक बार भी प्लेइंग इलेवन में शामिल होने का मौका नहीं मिला। इस साल आईपीएल नीलामी में उन्हें मुंबई इंडियंस टीम में शामिल किया गया था। 14 अप्रैल 2018 को उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स के ख़िलाफ़ अपना पहला आईपीएल मैच खेला था।

#1 इरफ़ान पठान

भारतीय क्रिकेट इतिहास में अगर किसी सबसे ज़्यादा बदक़िस्मत खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त बनाई जाए, तो शायद वहां पहले नंबर पर इरफ़ान पठान का नाम होगा। इरफ़ान पठान टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। वो अपनी घातक स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं और कई मौके पर अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए देखे गए हैं। इरफ़ान को भारत का अगला कपिल देव कहा जाता था, लेकिन अचानक वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से 98 मैच खेलने के बाद साल 2015 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा था। उस साल दिल्ली के ख़िलाफ़ चेन्नई के पहले मैच से पहले वो चोटिल हो गए थे, यही वजह रही कि वो पीली जर्सी में एक भी मैच नहीं खेल पाए। वो साल 2016 में पुणे और 2017 में गुजरात टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच खेला था। लेखक- अरुणागिरि एमके अनुवादक- शारिक़ुल होदा

Edited by Staff Editor