#4 मैट हेनरी
मैट हेनरी न्यूज़ीलैंड के उभरते हुए तेज़ गेंदबाज़ हैं, वो विपक्षी टीम के बल्लेबाज़ों के दिलों में ख़ौफ़ पैदा कर देते हैं। साल 2014 के आईपीएल सीज़न में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स में शामिल किया गया था। वो टिम साउदी के बाद दूसरे कीवी गेंदबाज़ थे जो इस टीम का हिस्सा बने थे। हेनरी को चेन्नई टीम में शामिल करना हर किसी को हैरान करने वाला फ़ैसला था। अफ़वाह ये उड़ी थी कि इसके पीछे टीम के कोच स्टीफ़न फ़्लेमिंग का हाथ है। हेनरी साल 2014 और 2015 के आईपीएल सीज़न में चेन्नई टीम में शामिल रहे लेकिन इस दौरान वो एक भी मैच नहीं खेल पाए। साल 2017 में उन्हें किंग्स इलेवन पंजाब ने 50 लाख रुपये में ख़रीदा और हेनरी ने केकेआर के ख़िलाफ़ अपना पहला आईपीएल मैच खेला।
Edited by Staff Editor