#1 इरफ़ान पठान
भारतीय क्रिकेट इतिहास में अगर किसी सबसे ज़्यादा बदक़िस्मत खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त बनाई जाए, तो शायद वहां पहले नंबर पर इरफ़ान पठान का नाम होगा। इरफ़ान पठान टीम इंडिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में गिने जाते हैं। वो अपनी घातक स्विंग गेंदबाज़ी के लिए मशहूर हैं और कई मौके पर अच्छी बल्लेबाज़ी करते हुए देखे गए हैं। इरफ़ान को भारत का अगला कपिल देव कहा जाता था, लेकिन अचानक वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब, दिल्ली डेयरडेविल्स और सनराइज़र्स हैदराबाद की तरफ़ से 98 मैच खेलने के बाद साल 2015 में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने ख़रीदा था। उस साल दिल्ली के ख़िलाफ़ चेन्नई के पहले मैच से पहले वो चोटिल हो गए थे, यही वजह रही कि वो पीली जर्सी में एक भी मैच नहीं खेल पाए। वो साल 2016 में पुणे और 2017 में गुजरात टीम का हिस्सा रहे। उन्होंने मुंबई के ख़िलाफ़ अपना आख़िरी मैच खेला था। लेखक- अरुणागिरि एमके अनुवादक- शारिक़ुल होदा