बढ़ती उम्र
एबी डीविलियर्स 34 वर्ष के हैं, वह पिछले 12 सालों से क्रिकेट खेल रहे हैं और अब वह अपने परिवार के साथ कुछ समय बिताना चाहेंगे, जैसा कि अतीत में बहुत सारे क्रिकेटरों ने किया है। उन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए 114 टेस्ट, 228 वनडे और 78 टी 20 खेले, जिनमें उन्होंने क्रमशः 8765, 9577 और 1672 रन बनाए हैं। उनके नाम वनडे इतिहास का सबसे तेज़ शतक का रिकॉर्ड भी दर्ज है, जो उन्होंने जनवरी 2015 में वेस्टइंडीज के खिलाफ 31 गेंदों में बनाया था। इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में भी उन्होंने 2011 में भारत के खिलाफ 75 गेंदों में से शतक बनाकर सबसे तेज़ टेस्ट शतक का रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया था।
Edited by Staff Editor