एलिस्टेयर कुक की जगह ये 5 खिलाड़ी इंग्लैंड की टेस्ट कप्तानी संभाल सकते हैं

जॉनी बैरेस्टो

इंग्लैंड टेस्ट में बैरेस्टो एक बेहद होनहार खिलाड़ी हैं। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने इस साल बल्ले और विकेट के पीछे कमाल का प्रदर्शन किया है। इसी क्रम में बैरेस्टो ने एंडी फ्लावर के 16 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। बतौर विकेटकीपर उन्होंने इस पूरे साल सबसे ज्यादा रन बनाये हैं। प्रभावशाली प्रदर्शन के दम पर जॉनी को बटलर पर तरजीह भी मिल रही है। भारत के खिलाफ 5 मैचों की टेस्ट सीरिज में बैरेस्टो ने भले ही एक भी मैच में तीन अंक का स्कोर न किया हो लेकिन फिर भी उन्होंने पूरी सीरिज में 400 से ज्यादा रन बनाये हैं। बैरेस्टो इसके अलावा डीआरएस और फील्डिंग लगाने में कुक की मदद करते रहे हैं। बैरेस्टो की प्रतिभा को देखते हुए ऐसा लगता है कि वह लम्बे समय तक बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ इंग्लैंड की सेवा कर सकते हैं। ऐसे में उन्हें कप्तान बना देना हैरानी भरा नहीं होगा।