Ad

Ad
मोइन अली इंग्लैंड टीम के बेहतरीन स्पिन आलराउंडर हैं। उनके हालिया प्रदर्शन को देखते हुए वह भी कप्तानी की रेस में हैं। सक़लैन मुश्ताक की देखरेख में मोइन अली की गेंदबाज़ी में काफी सुधार हुआ है। अली इंग्लैंड के अनसंग हीरो की तरह रहे हैं। वह टीम में किसी भी क्रम पर बल्लेबाज़ी कर सकते हैं। उन्होंने अपनी प्रतिभा साबित की है। वह एक ऐसे अंग्रेज स्पिनर हैं, जो इंग्लैंड की परिस्थितियों में भी कमाल की गेंदबाज़ी कर सकता है। साथ ही निचले क्रम पर आकर अच्छी बल्लेबाज़ी भी कर सकता है। भारत और बांग्लादेश के दौरे पर अली ने अपनी प्रतिभा को साबित किया है। इसके अलावा अली ने कई बार ऊपरी क्रम पर खेलते हुए शतकीय पारी खेली है। ऐसे में अली को कुक की जगह टेस्ट की कमान सौंपना कोई हैरानी भरा निर्णय नहीं होगा।
Edited by Staff Editor