24 साल के केएल राहुल ने बहुत कम समय काफी प्रशंसक बना लिए हैं। कर्नाटक के इस बल्लेबाज ने भारतीय क्रिकेट टीम में पदार्पण के साथ जो कारनामा किया है, वैसा कम ही लोग कर पाएं हैं। तीनों प्रारूपों में उन्होंने पदार्पण के साथ शतक जड़ा। दो अन्य खिलाड़ी ही ऐसा कर पाएं है। भारतीय टेस्ट टीम में आक्रमक बल्लेबाज के रूप में जुड़ गए हैं। वहीं वनडे और टी-20 में उसने भारतीय क्रिकेट टीम को काफी विकल्प मुहैया करा दिया है। कई मौकों पर उन्होंने विकेटकीपिंग ग्लवस भी पहना है। भारतीय क्रिकेट टीम ने इस तरह का प्रयोग राहुल द्रविड़ के साथ भी किया था, इस राहुल के साथ भी ऐसा हो सकता है। बशर्ते उसकी बल्लेबाजी पर इसका कोई प्रभाव न पड़े। लेकिन अगर विकेटकीपिंग करने में राहुल कामयाब रहते हैं तो ये टीम के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी होगी। टीम को कुछ इसी तरह का विकेटकीपिंग बल्लेबाज चाहिए।