ENGvIND: इंग्लैंड के ख़िलाफ़ टी 20 श्रृंखला में विराट कोहली के न खेलने पर ये 5 बल्लेबाज़ होंगे संभावित विकल्प

भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी गर्दन की चोट की वजह से सरे के लिए काउंटी क्रिकेट में नहीं खेलेंगे। इसके अलावा अगर चोट गंभीर हुई तो शायद वह जुलाई में होने वाली टी -20 श्रृंखला में भी शिरकत ना कर पाएं। विराट पहले ही अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं नहीं ले रहे हैं और 15 जून को बेंगलुरू में उन्हें फिटनेस टेस्ट से गुजरना होगा। इससे पहले कोहली ने इस साल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ गर्दन में खिंचाव की वजह से एक टी20 मैच नहीं खेला था। ऐसे में अगर विराट इंग्लैंड के खिलाफ टी -20 श्रृंखला में नहीं खेल पाते तो ये 5 बल्लेबाज़ भारतीय टीम में उनकी जगह ले सकते हैं।

संजू सैमसन

युवा संजू सैमसन ने इस आईपीएल सीजन में प्रभावशाली प्रदर्शन किया है, उन्होंने विकेट के पीछे और आगे दोनों ही भूमिकाएँ बख़ूबी निभाई हैं। हालाँकि अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में उन्होंने अभी सिर्फ एकमात्र टी-20 ही खेला है लेकिन विराट कोहली की गैरमौजूदगी में उन्हें अपनी क्षमता दिखाने का मौका मिल सकता है। हालांकि उन्होंने इस आईपीएल सीज़न में विकेट के पीछे ज़्यादा बल्लेबाज़ों को पवेलियन वापिस नहीं भेजा है लेकिन बल्लेबाज़ी में केरल के यह युवा बल्लेबाज़ राजस्थान रॉयल्स के दूसरे सबसे बड़े स्कोरर (441 रन) रहे हैं, जिनमें दो अर्धशतक भी शामिल हैं। सैमसन ने भारत के लिए खेले अपने एकमात्र टी 20 मैच में केवल 19 रन बनाए हैं।

अंबाती रायुडू

चोट के कारण इस आईपीएल सीज़न से बाहर रहे केदार जाधव की गैरमौजूदगी का अंबाती रायुडू ने पूरा लाभ उठाया है और अपने प्रदर्शन से निश्चित रूप से वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में भी कामयाब रहे हैं। 32 वर्षीय रायुडू ने जून 2016 में अपना आखिरी वनडे खेला था। आईपीएल 2018 में उन्होंने अपना अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 15 पारियों में 41.84 के औसत और 153.00 की स्ट्राइक रेट से 586 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्हें टी -20 टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन यदि कोहली चोट की वजह से टी-20 में नहीं खेल पाते तो रायुडू के लिए लिए एक मौका बन सकता है। आंकड़ों की बात करें तो रायुडू ने अभी तक भारतीय टीम की तरफ से 6 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने सिर्फ 42 रन बनाए हैं।

श्रेयस अय्यर

दिल्ली डेयरडेविल्स के नए कप्तान श्रेयस अय्यर टी-20 में विराट कोहली की जगह लेने वाले संभावित खिलाड़ियों में सबसे आगे हैं। टी 20 प्रारूप के लिए बने अय्यर की आक्रमक बल्लेबाजी उन्हें बाकी के संभावित खिलाड़ियों पर बढ़त देती है। इस आईपीएल सीज़न में उन्होंने 14 मैचों में 411 रन बनाए हैं और एक कप्तान के रूप में उन्होंने दवाब में भी बेहतर प्रदर्शन कर अपनी परिपक्वता का परिचय दिया है। श्रेयस ने भारत के लिए अब तक 5 टी -20 मैच खेले हैं, जिनमें उन्होंने 103.75 की स्ट्राइक रेट से 83 रन बनाए हैं। अपनी घरेलू टीम, मुंबई के वह सबसे शानदार बल्लेबाजों में से एक हैं।

केएल राहुल

हालांकि केएल राहुल पहले से ही टी -20 टीम में अपनी जगह सुनिश्चित कर चुके हैं, लेकिन टीम में बेहतरीन और अनुभवी बल्लेबाजों की मौजूदगी में उन्हें बाहर बैठना पड़ सकता है। वह इस आईपीएल सत्र में जबरदस्त फॉर्म में रहे हैं और उन्होंने 14 पारियों में 55 की औसत और 158 के स्ट्राइक रेट से शानदार 659 रन बनाए हैं! भारतीय कप्तान की ग़ैरमौजूदगी में केएल राहुल उनका स्थान ले सकते हैं। 26 वर्षीय इस धाकड़ बल्लेबाज़ ने भारत के लिए 15 टी 20 मैचों में 500 रन बनाए हैं।

ऋषभ पंत

दिल्ली डेयरडेविल्स के युवा बल्लेबाज ऋषभ पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग 2018 में जबरदस्त बल्लेबाज़ी की है। भले ही आईपीएल में दिल्ली की टीम अंक तालिका में सबसे निचले स्थान पर रही हो लेकिन व्यक्तिगत रूप से पंत ने शानदार प्रदर्शन किया है और वह आईपीएल 11 में 684 रन बनाकर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सूची में दूसरे नंबर पर हैं। निश्चित रूप से कप्तान कोहली के टीम में ना होने पर चयनकर्ता उन्हें एक विकल्प के रूप में टीम में शामिल कर सकते हैं। लेखक: उमैमा सईद अनुवादक: आशीष कुमार

Edited by Staff Editor