अंबाती रायुडू
चोट के कारण इस आईपीएल सीज़न से बाहर रहे केदार जाधव की गैरमौजूदगी का अंबाती रायुडू ने पूरा लाभ उठाया है और अपने प्रदर्शन से निश्चित रूप से वह राष्ट्रीय टीम में जगह बनाने में भी कामयाब रहे हैं। 32 वर्षीय रायुडू ने जून 2016 में अपना आखिरी वनडे खेला था। आईपीएल 2018 में उन्होंने अपना अब तक का सर्वोत्तम प्रदर्शन करते हुए 15 पारियों में 41.84 के औसत और 153.00 की स्ट्राइक रेट से 586 रन बनाए हैं। उनके प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें इंग्लैंड दौरे के लिए वनडे टीम में शामिल किया गया है। हालांकि, उन्हें टी -20 टीम में शामिल नहीं किया गया है लेकिन यदि कोहली चोट की वजह से टी-20 में नहीं खेल पाते तो रायुडू के लिए लिए एक मौका बन सकता है। आंकड़ों की बात करें तो रायुडू ने अभी तक भारतीय टीम की तरफ से 6 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने सिर्फ 42 रन बनाए हैं।