अंबाती रायडू उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्होंने काफी मेहनत की लेकिन उसके बावजूद उन्हें भारतीय टीम में खेलने के ज्यादा मौके नहीं मिले, हालांकि वो घरेलू क्रिकेट में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन करते रहे हैं। 2013 में रायडू को उनकी मेहनत का इनाम मिला और उन्होंने जिम्बाव्वे के खिलाफ वनडे में डेब्यू किया। जहां उन्होंने अर्धशतकीय पारी खेली और विराट कोहली के साथ मैच विनिंग पार्टनरशिप भी की। 34 वनडे मुकाबलों में 50 की औसत होने के बावजूद, उन्हें भारतीय टीम में अपनी छाप छोड़ने का ज्यादा मौका नहीं मिला। आज की तारीख में वो मुम्बई इंडियंस के मिडिल ऑर्डर में अहम रोल निभा रहे हैं। इतने अनुभव के साथ वो चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की बी टीम को लीड करने के लिए बिल्कुल सही खिलाड़ी हैं।
Edited by Staff Editor