भारत के अब तक के सबसे सफल ऑफ स्पिनर, बीसीसीआई ने इस साल हरभजन सिंह के साथ अपना करार कायम नहीं रखा। हरभजन आखिरी बार भारतीय टीम के लिए 2016 एशिया कप में यूएई के खिलाफ खेलते हुए नजर आए थे। हरभजन काफी अनुभवी खिलाड़ी हैं और आईपीएल में मुम्बई इंडियंस की कप्तानी करने के बाद उन्हें टीम को लीड करने का भी अनुभव मिल चुका है। अगर मैनेजमेंट भारत की ए टीम को इंग्लैंड नहीं भेजती है, तो हरभजन को बतौर स्पिनर और कप्तान के तौर पर भेजा जा सकता है। हरभजन ने 236 वनडे मैचों में 269 विकेट हासिल किए हैं जिसमें उनकी इकॉनमी 4.31 रही और औसत 33.35 रहा।
Edited by Staff Editor