35 वर्षीय गौतम गंभीर पर भारतीय बोर्ड ने कभी कप्तानी के लिए भरोसा नहीं दिखाया, जो काफी शर्मनाक है, सिर्फ एक बार 2010 में न्यूजीलैंड के खिलाफ गंभीर को कप्तानी की कमान सौंपी गई थी और उस सीरीज को भारत ने 5-0 से अपने नाम किया था। उन्होंने साबित किया है कि वो आईपीएल के सबसे सफल कप्तान हैं, उन्होंने दो बार केकेआर को आईपीएल का चैम्पियन बनाया है। और जिस तरह से गौतम गंभीर फॉर्म में हैं और उनकी टीम खेल रही है उसे देख कर लगता है कि इस सीजन में भी वो आईपीएल की ट्रॉफी जीतनी की प्रबल दावेदार है। अच्छी कप्तानी के साथ-साथ गौतम गंभीर का बल्ला भी दम दिखा रहा है और इस सीजन में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। वो चैम्पियंस ट्रॉफी में शामिल होने के लिए बिल्कुल काबिल खिलाड़ी है और साथ ही वो भारत की बी टीम की कमाल संभाले के लिए एकदम सही खिलाड़ी हैं।