5 युवा क्रिकेटर जो सीमित ओवर में सुरेश रैना की जगह लेने के लिए तैयार हैं

samson-1472832966-800

भारतीय क्रिकेट टीम में सीमित ओवर क्रिकेट में सुरेश रैना का बेहतरीन फ़िनिशर की भूमिका निभाते हैं। लेकिन हाल ही में उनके ख़राब फ़ॉर्म की वजह से चयनकर्ताओं का विश्वास इस बाएं हाथ के बल्लेबाज़ से कम होता जा रहा है। वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ दो मैचो की टी20 सीरीज़ में भी रैना को शामिल नहीं किया गया था, हालांकि भारत को टी20 सीरीज़ में हार का सामना करना पड़ा। सुरेश रैना ने आईपीएल-9 में भी अपने प्रदर्शन से सभी निराश किया था। दिलिप ट्रॉफ़ी के पहले मैच में भारत ग्रीन की ओर से खेलते हुए रैना के बल्ले से रन तो आए लेकिन वहां भी रैना लय में नज़र नहीं आए। जिसके बाद सभी के ज़ेहन में सवाल उठ रहे हैं कि क्या रैना के लिए टीम इंडिया में वापसी अब मुश्किल है ? अगर रैना के लिए अब भारतीय क्रिकेट टीम में जगह नहीं है, तो कौन ले सकते हैं उनकी जगह ? हम आपके सामने 5 ऐसे खिलाड़ियों की फ़ेहरिस्त लेकर आए हैं, जो सुरेश रैना की जगह टीम इंडिया में साबित हो सकते हैं बेहतरीन फ़िनिशर: #1 संजू सैमसन केरला के इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ ने अब तक अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलते हुए संजू सैमसन ने आईपीएल में कई यादगार पारियां खेली हैं। इस सीज़न में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ़ से भी उनका प्रदर्शन असरदार रहा था। हालांकि संजू सैमसन के प्रदर्शन में निरंतरता की कमी ज़रूर है, कई बार अच्छी शुरुआत को वह बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाते। यही वजह है कि संजू अब तक टीम इंडिया की जर्सी में नज़र नहीं आए हैं। संजू सैमसन की बल्लेबाज़ी और तकनीक में कभी कभी राहुल द्रविड़ की झलक नज़र आती है। ऑस्ट्रेलिया में भारत ए की ओर से खेलते हुए इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कई उपयोगी पारियां खेली हैं और भारत को चतुष्कोणीय टूर्नामेंट का विजेता बनाने में भी अहम योगदान दिया है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ के पास क्रिकेट के क़रीब क़रीब सारे स्ट्रोक्स मौजूद हैं। संजू विकेट के बीच काफ़ी तेज़ दौड़ते भी हैं, चयनकर्ताओं की नज़र लगातार इस बल्लेबाज़ के प्रदर्शन पर है, आने वाले वक़्त में संजू सैसमन को अगर रैना की जगह भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल किया गया तो किसी को हैरानी नहीं होगी। #2 मनीष पांडे manish-pandey-1472833058-800 एक ऐसा बल्लेबाज़ जो प्रतिभा का धनी है, मनीष पांडे का नाम उसी वक़्त चर्चा में आ गया था जब कर्नाटक के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल में शतक जड़ा था। मनीष पांडे आईपीएल इतिहास शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। मनीष पांडे ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई और फिर भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें मौक़ा भी मिला। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में शतक जड़ते हुए इस बल्लेबाज़ ने भारत को एक मैच में जीत भी दिलाई थी। कर्नाटक के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को ऑस्ट्रेलिया में हुए चतुष्कोणीण टूर्नामेंट में भारत ए का कप्तान भी बनाया गया था। जहां बल्ले के साथ साथ अपनी कप्तानी से न सिर्फ़ मनीष ने सभी को एक बार फिर प्रभावित किया बल्कि भारत ए को विजेता भी बनाया। भारतीय घरेलू क्रिकेट में मनीष पांडे का प्रदर्शन भी लगातार अच्छा रहा है, उम्मीद है कि मनीष पांडे भारत के लिए लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे। #3 सूर्य कुमार यादव suryakumar-yadav-1472833164-800 सूर्य कुमार यादव ने मुंबई की ओर से खेलते हुए रणजी में शानदार आग़ाज़ किया था, जब दिल्ली के ख़िलाफ़ उन्होंने डेब्यू मैच में 73 रनों की पारी खेली थी। इसके बाद से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और घरेलू क्रिकेट में निरंतर अच्छा प्रदर्शन किया। आईपीएल में भी कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए सूर्य कुमार यादव ने कई मौक़ों पर टीम के लिए उपयोगी और मैत जिताऊ पारियां खेली हैं। कोलकाता ने यादव को एक फ़िनिशर के तौर पर इस्तेमाल किया है। सूर्य कुमार यादव विकेट के चारों ओर लाजवाब स्ट्रोक्स के लिए जाने जाते हैं और उनके इसी प्रदर्शन को देखते हुए आईपीएल-9 में कोलकाता ने उन्हें उर-कप्तान भी बनाया था। #4 हार्दिक पांड्या hardik-pandya-1472834617-800 बड़ौदा के तेज़ गेंदबाज़ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का सीज़न-8 काफ़ी शानदार रहा था। अपनी स्विंग गेंदबाज़ी और विस्फोटक बल्लेबाज़ी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। आईपीएल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में भी इस हरफ़नमौला खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब था जिसके दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल भी किया गया था। एक अच्छे गेंदबाज़ और आक्रमक बल्लेबाज़ के साथ साथ पांड्या बेहतरीन फ़ील्डर भी हैं। आईसीसी वर्ल्ड टी20 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उनका आख़िरी ओवर कौन भूल सकता है, जब पांड्या ने दो गेंदो पर दो विकेट लेते हुए भारत को एक रन से रोमांचक जीत दिलाई थी। आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उस लिहाज़ से प्रभावित नहीं रहा था जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम से वह अपनी जगह फ़िलहाल खो बैठे हैं, लेकिन भारत ए में उन्हें मौक़ा दिया जा रहा है जिसका मतलब है कि चयनकर्ताओं की नज़र उन पर है। #5 सरफ़राज़ ख़ान sarfaraz-1473001970-800 भारतीय अंडर-19 क्रिकेट टीम की खोज सरफ़राज़ ख़ान ने आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कई आकर्षक पारियां खेल चुके हैं। विराट कोहली ने इस सीज़न में दाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ को फ़िनिशर के रूप में भी इस्तेमाल किया था। सरफ़राज़ ख़ान ने अपने स्ट्रोक्स से सभी को प्रभावित किया था, अंडर-19 में सरफ़राज़ की शानदार बल्लेबाज़ी की बदौतल भारतीय क्रिकेट टीम फ़ाइनल तक पहुंची थी। सरफ़राज में भारतीय क्रिकेट टीम का सुनहरा भविष्य दिखाई देता है। चयनकर्ताओं की नज़र भी इस दाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ पर है, अगर घरेलू क्रिकेट के इस सीज़न में सरफ़राज़ अपने प्रदर्शन और फ़िट्नेस में निरंतरता दिखाते हैं तो टीम इंडिया के लिए ये बल्लेबाज़ एक बेहतरीन फ़िनिशर साबित हो सकता है।