5 युवा क्रिकेटर जो सीमित ओवर में सुरेश रैना की जगह लेने के लिए तैयार हैं

samson-1472832966-800
#2 मनीष पांडे
manish-pandey-1472833058-800

एक ऐसा बल्लेबाज़ जो प्रतिभा का धनी है, मनीष पांडे का नाम उसी वक़्त चर्चा में आ गया था जब कर्नाटक के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ ने आईपीएल में शतक जड़ा था। मनीष पांडे आईपीएल इतिहास शतक जड़ने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज़ हैं। मनीष पांडे ने घरेलू क्रिकेट में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए अपनी एक अलग पहचान बनाई और फिर भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें मौक़ा भी मिला। ऑस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ उन्हीं के घर में शतक जड़ते हुए इस बल्लेबाज़ ने भारत को एक मैच में जीत भी दिलाई थी। कर्नाटक के इस दाएं हाथ के बल्लेबाज़ को ऑस्ट्रेलिया में हुए चतुष्कोणीण टूर्नामेंट में भारत ए का कप्तान भी बनाया गया था। जहां बल्ले के साथ साथ अपनी कप्तानी से न सिर्फ़ मनीष ने सभी को एक बार फिर प्रभावित किया बल्कि भारत ए को विजेता भी बनाया। भारतीय घरेलू क्रिकेट में मनीष पांडे का प्रदर्शन भी लगातार अच्छा रहा है, उम्मीद है कि मनीष पांडे भारत के लिए लंबी रेस के घोड़े साबित होंगे।