बड़ौदा के तेज़ गेंदबाज़ और ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या के लिए आईपीएल का सीज़न-8 काफ़ी शानदार रहा था। अपनी स्विंग गेंदबाज़ी और विस्फोटक बल्लेबाज़ी से उन्होंने सभी को प्रभावित किया था। आईपीएल के बाद सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफ़ी में भी इस हरफ़नमौला खिलाड़ी का प्रदर्शन लाजवाब था जिसके दम पर उन्हें ऑस्ट्रेलिया में टी20 सीरीज़ के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में शामिल भी किया गया था। एक अच्छे गेंदबाज़ और आक्रमक बल्लेबाज़ के साथ साथ पांड्या बेहतरीन फ़ील्डर भी हैं। आईसीसी वर्ल्ड टी20 में बांग्लादेश के ख़िलाफ़ उनका आख़िरी ओवर कौन भूल सकता है, जब पांड्या ने दो गेंदो पर दो विकेट लेते हुए भारत को एक रन से रोमांचक जीत दिलाई थी। आईपीएल में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन उस लिहाज़ से प्रभावित नहीं रहा था जितनी उनसे उम्मीद की जा रही थी। यही वजह है कि भारतीय क्रिकेट टीम से वह अपनी जगह फ़िलहाल खो बैठे हैं, लेकिन भारत ए में उन्हें मौक़ा दिया जा रहा है जिसका मतलब है कि चयनकर्ताओं की नज़र उन पर है।