5 बड़े खिलाड़ियों द्वारा मैच से पहले किये जाने वाले टोटके

Rohit-Sharma

अपने अपने देश के बेहतरीन खिलाड़ियों को ही देश की तरफ से खेलने का मौका मिलता है। ये सभी खिलाड़ी काफी प्रतिभावान होते हैं और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का प्रतिनिधित्व करने की क्षमता रखते हैं। इसके बावजूद ज्यादातर खिलाड़ी अंधविश्वास पर भरोसा करते हैं और मैच शुरू होने से पहले तरह-तरह के टोटके का इस्तेमाल करते हैं।

खिलाड़ियों से उम्मीद की जाती है कि वो अंधविश्वास का सहारा ना लें लेकिन ज्यादातर पूर्व और वर्तमान खिलाड़ी मैच से पहले अजीबोगरीब तरह के टोटके का इस्तेमाल करते हैं।

आज टीम इस इसी तरह के कुछ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जो इस तरह के टोटके का इस्तेमाल करते हैं

#5 रोहित शर्मा

जब रोहित बल्लेबाजी करते हैं तो उनकी कलात्मकता और खेलने के तरीके को देख कर कभी ऐसा नहीं लगता कि वो किसी तरह का टोटका आजमाते होंगे, पर सच्चाई कुछ और है। रोहित भी हर मैच के शुरू होने से पहले कई टोटके करते हैं जिसके बारे में उन्होंने एक बातचीत के दौरान बताया जो यूट्यूब पर भी मौजूद है।

मैच के दिन रोहित दिन की शुरुआत कॉफ़ी के प्याले के साथ करते हैं, लेकिन सबसे बड़ी बात यह है कि टीम मीटिंग या मैच शुरू होने से पहले वो अपनी पत्नी रितिका सजदेह से बात करते हैं। रोहित ने इस बात का भी खुलासा किया कि रितिका भी इन बातों पर काफी विश्वास करती हैं और अगर रोहित मैच शुरू होने से पहले टोटके कर लेते हैं तो रितिका मैच से पहले कम परेशान होती हैं।

#4 स्टीव स्मिथ

1261f-1506266543-800

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ टीम में पहली बार लेग स्पिनर के रूप में आये थे लेकिन कुछ ही समय में वो विश्व के सबसे अच्छे बल्लेबाज बन चुके हैं। खेल के तीनों ही प्रारूपों में स्मिथ लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और टेस्ट में विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज भी हैं।

स्मिथ का भी अपना अलग तरह का टोटका है जो स्मिथ अपने करियर के शुरुआती दिनों से करते आये हैं और स्मिथ को लगता है कि इसी वजह से वो विश्व के सबसे अच्छे गेंदबाजों का सामना कर पाते हैं।

Australia GQ से बातचीत के दौरान जब स्मिथ से पूछा गया कि वो मैच शुरू होने से पहले क्या करते हैं जिससे वो इतनी आसानी से गेंदबाजों का सामना कर लेते हैं? इसके जवाब में स्मिथ ने बताया "सभी का अपना अलग अलग टोटका है और मैं मैच के दिन जल्दी मैदान पहुँच जाता हूं, फिर कुछ समय नेट्स पर बिताता हूँ जिससे मुझे माहौल के बारे में पता चल जाता है। उसके बाद हमलोग वॉर्म-अप करते हैं जिससे मैं अपने आप को दिमागी तौर पर मैच के लिए तैयार कर पाता हूँ।"

#3 राहुल द्रविड़

5c9d9-1506266617-800

भारत के महान बल्लेबाज राहुल द्रविड़ ऐसे बल्लेबाज हैं जिनके बारे में आपको लगता होगा कि वो इन चीज़ों पर विश्वास नहीं करते होंगे लेकिन ऐसा बिल्कुल नहीं है। इसके बारे में इस महान बल्लेबाज के पूर्व साथी ने एक लेख के माध्यम से द्रविड़ के टोटके के बारे में बताया था।

द्रविड़ मैच से पहले जितना हो सके सामान्य रहने की कोशिश करते हैं। मैच वाले दिन कई अन्य खिलाड़ियों से विपरीत द्रविड़ भरपेट नास्ता करते हैं और समाचार पत्र भी पढ़ते हैं। सबसे मजेदार बात यह है कि 2003 में एडिलेड टेस्ट के अंतिम दिन बल्लेबाज पर जाने से पहले वो फ़िल्म देखने गए थे और अंतिम दिन अपनी पारी से भारत को ऐतिहासिक जीत दिलवायी थी।

#2 सचिन तेंदुलकर

3c6e2-1506266660-800

विश्व के सबसे महान बल्लेबाज माने जाने वाले सचिन तेंदुलकर ने अपनी बल्लेबाज से कई कीर्तिमान तोड़े और स्थापित किये लेकिन सचिन का मानना है कि उन्हें सफलता मिलने के पीछे उनके टोटके का बहुत बड़ा हाथ है।

बड़े मैच से पहले सचिन कई रातों तक नहीं सो पाते हैं। इस दौरान वो विपक्षी टीम के सभी गेंदबाजों का सामना करने के बारे में सोचते हैं और उनके खिलाफ रन बनाने की रणनीति तैयार करते हैं। उन गेंदबाजों के खिलाफ खेली अपनी पुरानी पारियों को याद भी करते हैं।

इस बारे में बात करते हुए सचिन ने खुद बताया था कि वो मैच से पहले सभी चीज़ों को एक बार देखते हैं की वो सही है या नहीं, फिर वो शीशे के सामने खड़े होकर बोलते हैं "हाँ, मैंने अपने आप को तैयार कर लिया"।

#1 मैथ्यू हेडन

8c025-1506266731-800

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व सलामी बल्लेबाज मैथ्यू हेडन अपने समय के सबसे खतरनाक बल्लेबाज माने जाते थे। उन्होंने अपने खेल के दम पर दुनिया के बड़े-बड़े गेंदबाजों को बौना साबित किया है। अपनी इस खेल के पीछे हेडन अजीब तरह का टोटका करते थे, जिसे उन्होंने अपने करियर के अंतिम दिन तक निभाया।

प्रत्येक मैच के शुरू होने से पहले हेडन पिच पर बैठकर सब कुछ सोचते हैं। मैच से पहले हेडन अकेला भी रहना चाहते हैं और यह भी उनके टोटके का हिस्सा है। उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था "पिच पर बैठने की वजह से मुझे वातावरण के बारे में पता चल जाता है। मैच से पहले मैं मैदान पर हवाओं के दिशा का ध्यान को भी देखता हूँ। गेंदबाजों के रणनीति के बारे में भी सोचता हूँ जिस वजह से मैच के दिन कुछ अचंभा ना हो जाये।"

लेखक- सोहम समद्दार

अनुवादक- ऋषिकेश सिंह