जब उन्होंने फ्रीडम सीरीज का मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब अपने नाम किया, अश्विन ने कई तरीके से इतिहास रच दिया। वह किसी भी भारतीय पुरुष क्रिकेटर के सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुँच गये। वो 12 सीरीज में 5 मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब जीत चुके हैं। इससे पहले सचिन और सहवाग ने ये कारनामा किय था जिन्होंने क्रमशः 74 और 39 सीरीज खेले थे। महान तेज गेंदबाज़ मैल्कम मार्शल ने 21 सीरीज में 6 मैन ऑफ़ द सीरीज अपने नाम किया था। अश्विन ये मार्क तो बहुत जल्द क्रॉस कर जायेंगे। अब देखना ये है कि वह मुरलीधरन के 11 मैन ऑफ़ द सीरीज को कब क्रॉस कर पाते हैं। जबकि बहुत से ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें अश्विन बहुत जल्द तोड़ सकते हैं। हालाँकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में हरभजन और अनिल कुंबले के मुकाबले देर से मौका मिला है। अश्विन के अंदर एक सम्पूर्ण आलराउंडर बनने के गुण मौजूद हैं। लेकिन ऑलराउंडर का स्टैण्डर्ड कपिल देव ने बहुत ही ऊँचा सेट कर रखा है वह है 5000 रन और 431 विकेट का जिसे पाना आसान नहीं है। कुंबले भी इस मामले में बुरे नहीं हैं उन्होंने 600 से ज्यादा विकेट और 2500 से ज्यादा रन बनाएं हैं। #5 सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय एक क्रिकेट खेलने वाले देश के तौर पर भारतीय टीम वनडे मैच बहुत खेलती है, लेकिन दुर्भाग्य से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं है। उदहारण के तौर पर वनडे में अनिल कुंबले ने 337 विकेट लिए हैं जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं और विश्व में उनका नाम इस लिस्ट में नौवें क्रम पर आता है। जवागल श्रीनाथ 300 से अधिक विकेट लेने वाले दुसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं। इस मामले में आश्विन ने 100 मैचों में अबतक 140 विकेट हासिल किये हैं। लेकिन इस वक्त वह भारतीय गेंदबाज़ी के अगुआ हैं। इस मामले में हरभजन सिंह 300 विकेट के ज्यादा करीब हैं लेकिन वह फ्लैट ट्रैक पर बहुत ज्यादा रन दे देते हैं। अश्विन ने रन पर अंकुश लगाना टी-20 क्रिकेट से काफी हद तक सीखा है। #4 सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं अश्विन अगर घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो वह डेनिस लिली के 56 मैचों में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। स्पिनरों में ये रिकॉर्ड 58 मैचों में मुरलीधरन के नाम है। अश्विन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अगले 24 टेस्ट मैचों में 5.17 के औसत से 124 विकेट लेना है। अभी तक उन्होंने 5.5 के औसत से विकेट हासिल किये हैं। लेकिन उनके अभी के फॉर्म को देखते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। बस इसके लिए उन्हें विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा। दिलचस्प बात ये है आश्विन हर मैच में 5 विकेट हासिल कर रहे हैं, अगले 5 साल में वह अगर 10 टेस्ट हर साल खेलते हैं, तो उन्हें कुंबले के 85 टेस्ट में 400 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने में समय नहीं लगेगा। #3 सबसे तेज 200 विकेट का रिकॉर्ड अश्विन पांचवें ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने सबसे जल्दी 100 विकेट हासिल किये हैं। इससे पहले जिन चार गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था वह 1931 के आसपास के थे। ऐसे में अश्विन 200 विकेट सबसे तेज ले लें तो इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। अश्विन को अगले चार मैचों में 24 विकेट हासिल करने जिससे वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। अभी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के क्लारांस ग्रीमेट के नाम है। जिन्होंने ये कारनामा 36 मैच में ही कर लिया था। डेनिस लिली, वक़ार युनिस, डेल स्टेन और भारत के हरभजन ने क्रमशः 38,38,39 और 46 मैचों में ये कारनामा किया है। खासकर अश्विन भारतीय रिकॉर्ड तो तोड़ ही सकते हैं। #2 सबसे ज्यादा 5 विकेट और 10 विकेट लेने वाला रिकॉर्ड ये दोनों रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 35 बार 5 विकेट लिए हैं और 8 बार उन्होंने 10 से ज्यादा विकेट एक मैच में हासिल किये हैं। आश्विन ने ऐसा कारनामा 16 किया है जब उन्हें 5 विकेट से ज्यादा मिले हैं। वार्न ने ये कारनामा 37 बार और मुरलीधरन ने रिकॉर्ड 67 बार किया है। हालाँकि अश्विन मुरलीधरन का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाएंगे। लेकिन कुंबले और वार्न का रिकॉर्ड वह तोड़ सकते हैं। उन्हें 19 बार 5 विकेट और 4 बार 10 विकेट प्रति मैच लेने हैं, ऐसा करने से वह कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके पास इसके लिए पर्याप्त समय और मौका है। अभी वह कम से कम 50-60 टेस्ट मैच खेल सकते हैं। #1 किसी भारतीय का एक सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड किसी टेस्ट सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड सिडनी बार्न्स के नाम दर्ज है उन्होंने 49 विकेट हासिल किये थे। हालाँकि आज के आधुनिक क्रिकेट में इस तरह का रिकॉर्ड तोड़ना सम्भव नहीं है। लेकिन भारत के बीएस चंद्रशेखर के 35 विकेट के रिकॉर्ड को वह तोड़ सकते हैं। फ्रीडम सीरिज में अश्विन इसके बेहद करीब 31 विकेट लेकर आ गये थे। हालाँकि वीनू मांकड़ और सुभाष गुप्ते ने एक सीरिज में 34 हासिल किये हैं और हरभजन ने तो तीन ही टेस्ट में 31 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में हासिल किये थे। अश्विन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका 2016-17 में मिलेगा जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों सीरिज खेलने आएगा तो वह इस रिकॉर्ड को आराम से अपने नाम कर सकते हैं। लेखक-कृष श्रीपदा, अनुवादक-मनोज तिवारी