5 सम्मानित रिकॉर्ड जिसे रविचंद्रन अश्विन वास्तव में तोड़ सकते हैं
Advertisement
जब उन्होंने फ्रीडम सीरीज का मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब अपने नाम किया, अश्विन ने कई तरीके से इतिहास रच दिया। वह किसी भी भारतीय पुरुष क्रिकेटर के सबसे ज्यादा मैन ऑफ़ सीरीज जीतने के रिकॉर्ड की बराबरी पर पहुँच गये। वो 12 सीरीज में 5 मैन ऑफ़ द सीरीज ख़िताब जीत चुके हैं। इससे पहले सचिन और सहवाग ने ये कारनामा किय था जिन्होंने क्रमशः 74 और 39 सीरीज खेले थे।
महान तेज गेंदबाज़ मैल्कम मार्शल ने 21 सीरीज में 6 मैन ऑफ़ द सीरीज अपने नाम किया था। अश्विन ये मार्क तो बहुत जल्द क्रॉस कर जायेंगे। अब देखना ये है कि वह मुरलीधरन के 11 मैन ऑफ़ द सीरीज को कब क्रॉस कर पाते हैं।
जबकि बहुत से ऐसे रिकॉर्ड हैं जिन्हें अश्विन बहुत जल्द तोड़ सकते हैं। हालाँकि उन्हें टेस्ट क्रिकेट में हरभजन और अनिल कुंबले के मुकाबले देर से मौका मिला है।
अश्विन के अंदर एक सम्पूर्ण आलराउंडर बनने के गुण मौजूद हैं। लेकिन ऑलराउंडर का स्टैण्डर्ड कपिल देव ने बहुत ही ऊँचा सेट कर रखा है वह है 5000 रन और 431 विकेट का जिसे पाना आसान नहीं है। कुंबले भी इस मामले में बुरे नहीं हैं उन्होंने 600 से ज्यादा विकेट और 2500 से ज्यादा रन बनाएं हैं।
#5 सबसे ज्यादा वनडे विकेट लेने वाले भारतीय
एक क्रिकेट खेलने वाले देश के तौर पर भारतीय टीम वनडे मैच बहुत खेलती है, लेकिन दुर्भाग्य से वनडे में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाला खिलाड़ी कोई भारतीय गेंदबाज़ नहीं है। उदहारण के तौर पर वनडे में अनिल कुंबले ने 337 विकेट लिए हैं जो सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज़ हैं और विश्व में उनका नाम इस लिस्ट में नौवें क्रम पर आता है। जवागल श्रीनाथ 300 से अधिक विकेट लेने वाले दुसरे भारतीय गेंदबाज़ हैं।
इस मामले में आश्विन ने 100 मैचों में अबतक 140 विकेट हासिल किये हैं। लेकिन इस वक्त वह भारतीय गेंदबाज़ी के अगुआ हैं। इस मामले में हरभजन सिंह 300 विकेट के ज्यादा करीब हैं लेकिन वह फ्लैट ट्रैक पर बहुत ज्यादा रन दे देते हैं।
अश्विन ने रन पर अंकुश लगाना टी-20 क्रिकेट से काफी हद तक सीखा है।