अश्विन अगर घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो वह डेनिस लिली के 56 मैचों में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। स्पिनरों में ये रिकॉर्ड 58 मैचों में मुरलीधरन के नाम है। अश्विन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अगले 24 टेस्ट मैचों में 5.17 के औसत से 124 विकेट लेना है। अभी तक उन्होंने 5.5 के औसत से विकेट हासिल किये हैं। लेकिन उनके अभी के फॉर्म को देखते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। बस इसके लिए उन्हें विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा। दिलचस्प बात ये है आश्विन हर मैच में 5 विकेट हासिल कर रहे हैं, अगले 5 साल में वह अगर 10 टेस्ट हर साल खेलते हैं, तो उन्हें कुंबले के 85 टेस्ट में 400 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने में समय नहीं लगेगा।
Edited by Staff Editor