5 सम्मानित रिकॉर्ड जिसे रविचंद्रन अश्विन वास्तव में तोड़ सकते हैं

72669341-1449654089-800
#4 सबसे तेज 300 टेस्ट विकेट ले सकते हैं
72867193-1449655430-800

अश्विन अगर घर से बाहर अच्छा प्रदर्शन करने में कामयाब रहे तो वह डेनिस लिली के 56 मैचों में 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। स्पिनरों में ये रिकॉर्ड 58 मैचों में मुरलीधरन के नाम है। अश्विन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए अगले 24 टेस्ट मैचों में 5.17 के औसत से 124 विकेट लेना है। अभी तक उन्होंने 5.5 के औसत से विकेट हासिल किये हैं। लेकिन उनके अभी के फॉर्म को देखते हुए इस रिकॉर्ड को तोड़ना कोई बड़ी बात नहीं है। बस इसके लिए उन्हें विदेशों में भी अच्छा प्रदर्शन करते रहना होगा। दिलचस्प बात ये है आश्विन हर मैच में 5 विकेट हासिल कर रहे हैं, अगले 5 साल में वह अगर 10 टेस्ट हर साल खेलते हैं, तो उन्हें कुंबले के 85 टेस्ट में 400 विकेट के रिकॉर्ड को तोड़ने में समय नहीं लगेगा।