अश्विन पांचवें ऐसे गेंदबाज़ हैं जिन्होंने सबसे जल्दी 100 विकेट हासिल किये हैं। इससे पहले जिन चार गेंदबाजों ने ये कारनामा किया था वह 1931 के आसपास के थे। ऐसे में अश्विन 200 विकेट सबसे तेज ले लें तो इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए। अश्विन को अगले चार मैचों में 24 विकेट हासिल करने जिससे वह इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर सकते हैं। अभी ये रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के क्लारांस ग्रीमेट के नाम है। जिन्होंने ये कारनामा 36 मैच में ही कर लिया था। डेनिस लिली, वक़ार युनिस, डेल स्टेन और भारत के हरभजन ने क्रमशः 38,38,39 और 46 मैचों में ये कारनामा किया है। खासकर अश्विन भारतीय रिकॉर्ड तो तोड़ ही सकते हैं।
Edited by Staff Editor