ये दोनों रिकॉर्ड अनिल कुंबले के नाम है। कुंबले ने 35 बार 5 विकेट लिए हैं और 8 बार उन्होंने 10 से ज्यादा विकेट एक मैच में हासिल किये हैं। आश्विन ने ऐसा कारनामा 16 किया है जब उन्हें 5 विकेट से ज्यादा मिले हैं। वार्न ने ये कारनामा 37 बार और मुरलीधरन ने रिकॉर्ड 67 बार किया है। हालाँकि अश्विन मुरलीधरन का रिकॉर्ड तो नहीं तोड़ पाएंगे। लेकिन कुंबले और वार्न का रिकॉर्ड वह तोड़ सकते हैं। उन्हें 19 बार 5 विकेट और 4 बार 10 विकेट प्रति मैच लेने हैं, ऐसा करने से वह कुंबले का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। उनके पास इसके लिए पर्याप्त समय और मौका है। अभी वह कम से कम 50-60 टेस्ट मैच खेल सकते हैं।
Edited by Staff Editor