किसी टेस्ट सीरिज में सबसे ज्यादा विकेट लेने के रिकॉर्ड सिडनी बार्न्स के नाम दर्ज है उन्होंने 49 विकेट हासिल किये थे। हालाँकि आज के आधुनिक क्रिकेट में इस तरह का रिकॉर्ड तोड़ना सम्भव नहीं है। लेकिन भारत के बीएस चंद्रशेखर के 35 विकेट के रिकॉर्ड को वह तोड़ सकते हैं। फ्रीडम सीरिज में अश्विन इसके बेहद करीब 31 विकेट लेकर आ गये थे। हालाँकि वीनू मांकड़ और सुभाष गुप्ते ने एक सीरिज में 34 हासिल किये हैं और हरभजन ने तो तीन ही टेस्ट में 31 विकेट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2001 में हासिल किये थे। अश्विन को इस रिकॉर्ड को तोड़ने का मौका 2016-17 में मिलेगा जब इंग्लैंड भारत के दौरे पर 5 टेस्ट मैचों सीरिज खेलने आएगा तो वह इस रिकॉर्ड को आराम से अपने नाम कर सकते हैं। लेखक-कृष श्रीपदा, अनुवादक-मनोज तिवारी
Edited by Staff Editor