5 पूर्व भारतीय कोच और उनकी पहली सीरीज़ के प्रदर्शन

wright-indiatimes-1467459910-800
#2 ग्रेग चैपल(2005-2007)- इंडियन ऑयल कप त्रिकोणीय सीरीज(भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़)
chappell-mid-day-1467461890-800

ग्रेग चैपल भारतीय टीम से जुड़े सबसे बदनाम चेहरे हैं। बतौर कोच चैपल और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के बीच काफी अनबन था। जिसे भारतीय क्रिकेट के काले अध्याय में जोड़ा गया। साथ ही वह गांगुली को टीम से निकाले जाने की वजह बने। चैपल ने भारतीय टीम को 2 साल तक कोचिंग दी थी। उन्होंने मई 2005 से टीम इंडिया को कोचिंग देना शुरू किया था। उनकी पहली सीरीज इंडियन ऑयल कप थी जो तीन देशों के बीच श्रीलंका में हुई थी। भारत, श्रीलंका और वेस्टइंडीज़ के बीच हुए इस सीरीज़ में भारत अपने सभी मैच श्रीलंका से हार गया था, लेकिन वेस्टइंडीज़ को हराने की वजह से टीम को फ़ाइनल में खेलने का मौका मिला था। फाइनल में भारत श्रीलंका से 18 रन से हार गया था।

Edited by Staff Editor